newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग इंडिया की जीत का जश्न मनाती दिखीं ”ये रिश्ता…” की Abhira, एक्ट्रेस ने खुद शेयर किया वीडियो

Samridhii Shukla celebrated the historic win of team India with her rumored boyfriend: बीती रात इंडियन क्रिकेट टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत को हर हिंदुस्तानी ने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कई सेलिब्रिटीज ने भी इंडिया की जीत पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस फेहरिश्त में टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” की अभीरा यानी टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का नाम भी शामिल है। लेकिन समृद्धि ने ये सेलिब्रेशन अकेले नहीं किया बल्कि अपने स्पेशल वन के साथ किया है।

नई दिल्ली। बीती रात यानी 29 जून 2024 की रात हर भारतीय के लिए एक कभी न भुलाई जाने वाली रात थी। एक ऐसी ऐतिहासिक रात जहां आधी रात को पूरे देश ने और दुनिया भर के कोने-कोने में बसे भारतियों ने दीवाली मनाई। बीती रात इंडियन क्रिकेट टीम ने 17 साल के लंबे इंतजार के बाद टी20 विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत को हर हिंदुस्तानी ने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया। कई सेलिब्रिटीज ने भी इंडिया की जीत पर अपनी ख़ुशी जाहिर की। इस फेहरिश्त में टीवी के पॉपुलर शो ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” की अभीरा यानी टीवी एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला का नाम भी शामिल है। लेकिन समृद्धि ने ये सेलिब्रेशन अकेले नहीं किया बल्कि अपने स्पेशल वन के साथ किया है।

एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो:

दरअसल, समृद्धि शुक्ला ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर दो वीडियो री-शेयर किये हैं। इन दोनों वीडियोज में टीवी पर इंडिया का विनिंग मोमेंट चल रहा है। इस वीडियो को ओरिजनली समृद्धि के एक दोस्त ने शेयर किया है जिसमें उन्होंने समृद्धि और फरमान हैदर को एक साथ टैग किया है। अब इस वीडियो को समृद्धि ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर री-शेयर कर दिया है। जिसके बाद से ये तो कन्फर्म हो गया कि समृद्धि और फरमान अपने बाकि दोस्तों के साथ एक साथ मिलकर फाइनल एन्जॉय कर रहे थे।

फरमान हैदर को डेट कर रहीं समृद्धि शुक्ला!

बता दें कि समृद्धि शुक्ला और फरमान हैदर ने सीरियल ‘सावी की सवारी’ में एक साथ काम किया है और इनदोनों को लेकर अक्सर ऐसी खबरें आती रहती हैं कि समृद्धि और फरमान एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। ये दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम बिताते भी स्पॉट होते हैं।

लेकिन बीते दिनों एक्टर फरमान हैदर ने समृद्धि के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि उन्होंने समृद्धि शुक्ला को कभी डेट नहीं किया, वो दोनों बस बहुत अच्छे दोस्त हैं।