newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कभी मां नहीं बन पाएगी अभीरा, रूही की वजह से फिर आएगी अरमान-अभीरा के बीच दरार

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, YRKKH 11 July Spoiler: अपने और अरमान के रिश्ते में रूही की मौजूदगी से अभीरा परेशान होगी। वो अपनी परेशानी अपनी सास विद्या से शेयर करेगी और कहेगी कि- ”अरमान की मां तो बस पापा के ख्यालों में थी फिर भी आपको इतनी दिक्कत हुई मां, तो रूही तो मेरे और अरमान…

नई दिल्ली। सीरियल ये रिश्ता क्या कहलता है फ़िलहाल TRP की लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है। शो के रिसेंट ट्रैक में आपको अरमान और रूही का कोर्टरूम ड्रामा देखने को मिल रहा है जहां एक तरफ अरमान रूही का केस लड़ रहा है वहीं दूसरी तरफ अभीरा रूही के खिलाफ लड़ रही है। इस केस के चक्कर में रूही अरमान के साथ समय भी ज्यादा बिता रही है तो जाहिर सी बात है बतौर बीवी अभीरा को जलन होने लगी है। अब ऐसे में बता दें कि सीरियल में आगे और भी रोमांचक ट्विस्ट आने वाले हैं। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

अरमान-अभीरा के बीच फिर आएगी रूही!

ये रिश्ता क्या कहलता है के आने वाले ट्रैक में आप देखेंगे कि अरमान रूही की केस में उसकी मदद करता है। यहां तक की मनीष को उसके घर के कागज भी दिलवाता है। लेकिन इस सब में अरमान के साथ वक़्त बिताते हुए रूही के मन में अरमान के लिए फिर से फीलिंग्स जागने लगती है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि रूही अरमान से कह देगी कि वो उसे भूलकर मूवऑन नहीं कर पा रही है। अब ये जानने के बाद अरमान फिर से गिल्ट में चला जाएगा।

विद्या देगी अभीरा को सलाह

आगे आप ये भी देखेंगे कि अपने और अरमान के रिश्ते में रूही की मौजूदगी से अभीरा परेशान होगी। वो अपनी परेशानी अपनी सास विद्या से शेयर करेगी और कहेगी कि- ”अरमान की मां तो बस पापा के ख्यालों में थी फिर भी आपको इतनी दिक्कत हुई मां, तो रूही तो मेरे और अरमान के बीच में है।” ऐसे में विद्या अभीरा को अपने रिश्ते की कमान अपने हाथ में लेने को कहेगी और कहेगी कि अरमान और उसके प्यार पर सिर्फ अभीरा का हक़ है और ये हक़ उसे जताना चाहिए।

कभी मां नहीं बन पाएगी अभीरा!

सीरियल में आगे और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है। जी हां, बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अभीरा की एक मेडिकल रिपोर्ट से खुलासा होगा कि उसे रेयर जेनेटिकल प्रॉब्लम है, जिस वजह से वो कभी मां नहीं बन सकती है। ये रिपोर्ट अरमान के हाथ लगेगी और ये जानकर अरमान बुरी तरह टूट जाएगा। शो में आगे अरमान ये रिपोर्ट अभीरा और पुरे परिवार से छुपाता हुआ नजर आएगा।