
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। आज के एपिसोड में आपने देखा कि अरमान ने मंडप पर रूही से शादी करने से इंकार कर दिया और डंके की चोट पर सबके सामने ऐलान कर दिया कि वो अभीरा से प्यार करता है। हालांकि इसके बाद अरमान को मनीष गोयनका और दादीसा से कई थप्पड़ खाने पड़े। लेकिन ये तो प्यार का थप्पड़ था जिसे अरमान ने ख़ुशी-ख़ुशी खा लिया। अब सीरियल में एक और जबरदस्त ट्विस्ट आने वाला है तो चलिए बताते हैं इसके बारे में विस्तार से…
View this post on Instagram
अरमान पर चढ़ा अभीरा के इश्क़ का बुखार:
अरमान ने रूही से शादी तोड़ दी है क्योंकि उसे अभीरा से प्यार हो गया है। इस प्यार में अरमान ने घरवालों के थप्पड़ भी ख़ुशी-ख़ुशी खा लिए हैं और कह दिया है कि वो अभीरा से सच्चा प्यार करता है और दादीसा को कह दिया है कि वो अब इस प्यार की आदत डाल लें। ये सब सुनकर रूही बौखलाई है तो दूसरी तरफ अभीरा स्ट्रेस की वजह से बेहोश हो गई है और हॉस्पिटल में है।
View this post on Instagram
अभीरा की हुई पोद्दार परिवार में एंट्री:
अब शो के सेट से आई तस्वीरों के मुताबिक अरमान और अभीरा एक दूसरे से शादी कर लेते हैं जिसके बाद अभीरा अरमान के साथ पोद्दार परिवार में एंट्री लेती है। जहां दरवाजे पर दादीसा समेत पूरा परिवार खड़ा है। यहां अभीरा स्वैग के साथ दादीसा के कंधे पर हाथ रखती है और उनकी कमर से चाबी का छल्ला ले लेती है। इसके बाद अभीरा कहती हैं दादीसा के पास बस चार लोग हैं जो ये चाहते हैं कि वो इस घर में न रहे। जबकि उसके पास ज्यादा लोग हैं जो ये चाहते हैं कि वि इसी घर में रहे। इसके बाद अभीरा चाबी का छल्ला घुमाते हुए कहती है कि अब ये घर भी उसका है, परिवार भी उसका है और अरमान भी उसका है।
अब आप सोच रहे होंगे कि क्या वाकई अरमान का साथ मिलते ही अभीरा के तेवर बदल जाएंगे तो आपको बता दें कि दरअसल ये दादीसा का भयानक सपना होगा। असल में अभीरा फ़िलहाल माधव के साथ है और माधव उसे अरमान से मिलने से रोक रहा है। अब माधव ऐसा क्यों कर रहा है, ये तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।