नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है, जहां एक तरफ पोद्दार हाउस में अरमान और रूही की शादी की तैयारियों के लिए वेडिंग प्लानर बुक किया जा रहा है तो वहीं दूसरी तरफ संजय की मेहरबानियों से अभीरा को एक बार फिर से नौकरी मिलते-मिलते रह गई है। अब हताश अभीरा एक इवेंट कंपनी की मैनेजमेंट से टकरा गई है और अपने अफलातून जुगाड़ से इस कंपनी के इवेंट की लास्ट मिनट सारी गड़बड़ को ठीक भी कर दिया है। अब इससे खुश होकर ये इवेंट कंपनी अभीरा को पूरे 50,000 का जॉब ऑफर कर देती है। ये जॉब अभीरा के लिए डूबते को तिनके का सहारा जैसा है जिसे अभीरा बिना वक़्त गंवाए फैट से एक्सेप्ट कर लेती है।अब इसके बाद होने वाला है ड्रामा!! तो चलिए बिना किसी देर आगे बताते हैं इस एपिसोड का पूरा हाल…
View this post on Instagram
अभीरा की नई जॉब:
जॉब एक्सेप्ट करते अभीरा को कंपनी के नए क्लाइंट से मिलने जाना है। अभीरा शादी की बुकिंग के लिए जिस क्लाइंट से मिलती है वो कोई और नहीं बल्कि पोद्दार हैं। लेकिन यहां दादीसा और विद्या नहीं होती है। दादीसा की तबीयत खराब होने के कारण विद्या पहले ही उन्हें लेकर वहां से निकल गई है। अभीरा की मुलाकात सिर्फ चाचीसा से होती है। अभीरा अपने बॉस को कहती है कि वो इन क्लाइंट को हैंडल नहीं कर पायेगी लेकिन उसकी बॉस साफ़ कह देती है कि या तो पोद्दार को हैंडल करो या जॉब छोड़ दो। अभीरा पैसों की तंगी के कारण जॉब नहीं छोड़ सकती इसलिए वो अरमान और रूही की शादी प्लान करने पोद्दार हाउस पहुंच जाती है।
View this post on Instagram
पोद्दार हाउस में अभीरा की एंट्री:
इसके बाद अभीरा पूरे नाच-गाने के साथ पोद्दार हाउस में एंट्री करती है। अभीरा को देखकर दादीसा आग-बबूला हो जाती है और जब सबको पता चलता है कि वेडिंग प्लानर अभीरा है तो पूरा पोद्दार परिवार हक्का-बक्का रह जाता है। वहीं दादीसा और संजय ने इस वेडिंग प्लानिंग की आड़ में अभीरा के सपनों को तोड़ने और उसे बात-बात पर जलील करने, परेशान करने का नापाक प्लान भी बना लिया है।
View this post on Instagram
अब अभीरा दादीसा की कोशिशों को कैसे नाकामयाब करेगी और कैसे वो अरमान और रूही की शादी की तैयारी करेगी? और क्या वाकई रूही और अरमान की शादी होगी ? ये सब आगे आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।