
नई दिल्ली। सीरियल ”ये रिश्ता क्या कहलाता है” में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। अब आज अपनी फेवरेट अभीरा भाभी के लिए ननदें चारु और कियारा स्ट्रांग स्टैंड लेंगी जबकि अरमान को हो गया है अभीरा पर शक की वो कुछ तो छुपा रही है। वहीं अभीरा भी प्रेग्नेंसी के दौरान होने वाले हैं सिम्टम्स से परेशान है। चारु को लड़के वाले देखने आ रहे हैं, वहीं आज फिर अरमान रूही को करारा जवाब देगा। तो चलिए आपको बताते हैं सीरियल ‘‘ये रिश्ता कहलाता है” के आज के एपिसोड के बारे में।
ननदों ने दिया अभीरा का साथ:
ये रिश्ता… के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है किचन से जहां अभीरा को विद्या रूही और मनीषा मिल के खीर खाने वाली बात पर खरी-खोटी सुना रहे हैं। उसपर आरोप लगा रहे हैं कि उसने रूही का हक़ खा लिया। अभीरा रोते हुए इनसब से माफ़ी मांगने ही वाली होती है कि इतने में उसकी ननदें चारु और कियारा आ जाती हैं और उसे माफ़ी मांगने से रोक देती हैं। ये दोनों विद्या और मनीषा को फटकार लगाती हैं कि अगर वो लोग ये खीर खा लेती तो क्या उन्हें भी ऐसे ही डांटा जाता। चारु विद्या से कहती है कि आप अपनी एक बहू का ख्याल रखने के चक्कर में दूसरी बहू के साथ ऐसा सुलूक तो मत कीजिये। हम क्या इतने गए गुजरे हैं कि भाभी के दो चम्मच खीर खा लेने से हम लूट गए।
चारू को देखने आ रहे लड़के वाले:
चारू और कियारा को अभीरा थैंक्स बोलती है तो उधर रूही विद्या और मनीषा को भड़काती है और कहती है कि कहीं चारु और कियारा अभीरा जैसी ही न हो जाये। उधर आज चारु को देखने लड़के वाले आ रहे हैं और फुफासा चाहते हैं कि जब लड़के वाले आये तो अरमान और अभीरा भी वहां मौजूद हों ताकि लड़के वाले को लगे की हम एक बिग हैप्पी फैमिली हैं।
अरमान को हुआ अभीरा पर शक:
आज आप देखेंगे कि अभीरा अपनी प्रेग्नेंसी के सिम्टम्स से परेशान है। उसे बार बार उलटी आ रही है। कुछ खाने का मन नहीं कर रहा है और उसकी दुविधा ये है कि बेचारी किसी से कुछ पूछ भी नहीं सकती है। इतने में अरमान आता है और उसे गोद में उठा लेता है, जिसपर अभीरा भड़क जाती है। अरमान अभीरा को हनीमून पर चलने को कहता है पर अभीरा इसे टालना चाहती है और इसके लिए वो अपनी केसेस की डेट इसी हफ्ते की कर लेती है। अब ये बात अरमान को पता चल जाती है और उसे अब शक हो गया है कि अभीरा झूठ बोल रही है और उससे कुछ तो छिपा रही है।
अरमान ने रुही को दिया जवाब:
इसके बाद चारु को देखने लड़के वाले आ रहे हैं इसके लिए अरमान और अभीरा भी आये हैं और घर में कदम रखने से पहले ही रूही फुफासा से अभीरा के बारे में जो उटपटांग बोल रही थी वो ये दोनों सुन लेते हैं। अब अभीरा तो ये इग्नोर कर वहां से चली जाती है लेकिन रूही को अरमान एक बार फिर करारा जवाब देता है और कह देता है कि तुम अभीरा से जलती हो।
अब सीरियल के अपकमिंग ट्रैक में आप देखेंगे कि एक तरफ अरमान है जो इस बात से परेशान है कि अभीरा उससे कुछ तो छिपा रही है और दादीसा के सामने रो रहा है। जबकि दूसरी तरफ अभीरा अब अरमान को अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बताने वाली है।