
नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता हैं कि शुरुआत में दिखाया गया कि कैसे अभि मुस्कान से पूछता हैं कि अभीर को क्या हुआ हैं ऐसे में मुस्कान रोते हुए कहती हैं कि अभीर फुटबॉल मैच जीत गया था लेकिन उसने जीता हुआ मैडल खो दिया वो बस मैं इसलिए रोने लगी। तभी अभि कहता हैं कि अभीर का मेडल खो गया तुम इसलिए ऐसे रो रही तभी मुस्कान कहती हैं कि हां भाई जी अभीर बहुत उदास हैं उसे बहुत डांट पड़ी हैं। इसलिए मुझसे कंट्रोल नहीं हुआ। ये सुनते ही अभि कहता हैं कि पक्का यही बात हैं ना तो मुस्कान कहती हैं कि हां और क्या होगा। अभि मन में सोचता हैं कि काश मुस्कान जो कह रही हो सिर्फ उतनी ही बात हो उसके बाद वह मुस्कान को कहता हैं कि चलो मैं तुम्हें घर छोड़ दूं। इन सब के बाद मुस्कान से रहा नहीं जाता और वह अभि को बता देती हैं कि अभीर बेहोश हो गया और वह हॉस्पिटल में हैं। यह सुनते ही अभि घबरा जा रहा हैं।
अभीर की हालत से अभि हुआ परेशान
वहीं इधर अभीर को डॉक्टर का चेकअप कर रहे हैं और अभीर को देखकर अक्षु रोती हैं और कहती हैं कि यह सब मेरी वजह से हुआ हैं मेरी गलती की वजह से मुझे पता होता तो मैं उसे खेलने नहीं देती और उसका ध्यान रखती। अक्षु अभिनव से कहती हैं कि मेरा यकीन करिए मैं अपने बच्चे का कभी बुरा नहीं चाहूंगी, मैं तो ये सब उसकी खुशी के लिए करना चाहती थी। उसका बहुत मन था खेलने का लेकिन मुझे नहीं पता था मेरा ये फैसला गलत हो जाएगा। तभी अभिनव अक्षु को संभालता हैं, और कहता हैं कि मैं अभीर के बिना नहीं रह पाउंगा। अभिनव कहता हैं कि हमें हिम्मत रखना हैं हम कमजोर नहीं पड़ सकते हैं। मनीष अक्षु को कॉल करता हैं, और कहता हैं कि अच्छा जी बेटा इतना बड़ा स्टार फुटबॉलर बन गया हैं तो नखरा दिखा रही हैं, अरे कहां हैं हमारा स्टार हमारा buddy, अक्षु ये सब सुनकर मन में कहती हैं कि नहीं अगर मैंने बड़े पापा को बता दिया तो वो परेशान हो जाएंगे और कहीं मिमी की तबियत खराब हो गई तो…अक्षु के कुछ ना बोलने पर मनीष घबरा जाता हैं और कहता हैं कि अक्षु कुछ बोल बेटा वरना मैं अभी वहां आ जाउंगा। उसी वक्त अभिनव अक्षु से फोन लेकर कहता हैं अरे बड़े पापा प्रणाम…मनीष कहता हैं सब ठीक तो हैं अक्षु कुछ बोल क्यों नहीं रही, अभिनव कहता हैं कि अरे बड़े पापा कब फोन उठ गया पता ही नहीं चला, और निक्की जी बिल्कुल ठीक हैं वो थक गए हैं तो सो गए हैं मैं आपकी कल सुबह बात करवाता हूं।
अभीर की बीमारी का अक्षु और अभिनव को चलेगा पता
इधर अक्षु भगवान के सामने जाकर भजन गाती हैं यह सुनते ही अभिनव हैरान रह जाता हैं कि अक्षु खुद गा रही हैं। अभिनव भी जाकर भगवान के सामने हाथ जोड़ लेता हैं। इधर अभि को परेशान देखकर आरोही अभि से पूछती हैं कि क्या हुआ तब अभि आरोही से कहता हैं कि वो जूनियर हॉस्पिटल में हैं तो आरोही कहती हैं क्या अभीर हॉस्पिटल में हैं लेकिन अभी मेरी बड़े पापा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि अभिनव जी कह रहे थे कि अभीर फुटबॉल मैच जीत गया और बहुत खुश था और थक गया तो सो गया। आरोही कहती हैं बच्चा हैं धूप की वजह से डिहाइड्रेशन हो गया होगा। अभि कहता हैं हां ऐसा ही होगा मुस्कान ने ही ज्यादा सोच लिया होगा। इधर डॉक्टर अभिनव और अक्षु को बताती हैं कि अभीर अब ठीक हैं, लेकिन इसकी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह पाएंगे। इधर अभिनव और अक्षु को पता चलेगा कि अभीर के दिल में छेद हैं और यह सुनते ही दोनों घबरा जाएंगे।