नई दिल्ली। टीवी की दुनिया का धमाकेदार सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है और कुंडली भाग्य में काफी अच्छे ट्रैक पर चल रहे हैं।दोनों ही सीरियल्स को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है। ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में आपने देखा कि एक ट्विन प्रेगनेंसी के लिए कसौली से वही डॉक्टर आता है जिसने अक्षरा का इलाज किया होता है। वो 6 साल पुराने अक्षरा के केस के बारे में बात करता है लेकिन उसे सिर्फ शर्मा याद होता है। अभिमन्यु को महसूस होता है कि ये जरूर अभिनव शर्मा की बात कर रहा है। वहीं कुंडली भाग्य में ऋषभ और करण राजवीर के पास पहुंचने वाले हैं।
गंगोर पूजा पर अक्षरा-आरोही का डांस
ये रिश्ता क्या कहलाता है में अभीर अस्पताल से घर आकर बहुत खुश है। वो कायरव और मुस्कान के साथ खेलता है। अभिनव और अक्षरा भी अभीर को खुश देखकर बहुत खुश हैं लेकिन ट्विन बेबी की बात से अभिमन्यु परेशान है क्योंकि उसके पुराना जख्म ताजा हो गए हैं। वो हड़बड़ाहट में कुछ का कुछ करता है। मंजरी उसकी बैचेनी को समझ जाती है। उधर मिमी गणगौर की पूजा के लिए कहती है और कहती है कि दोनों परिवार मिलकर गणगौर की पूजा करेंगे लेकिन स्वर्णा कहती है कि ये ठीक नहीं है…आरोही और अक्षरा को अलग रखना चाहिए लेकिन मिमी अपनी बात पर अड़ी है और वो मंजरी को फोन कर गणगौर पूजा में शामिल होने के लिए कहती है। मंजरी मिमी के फैसले से खुश नहीं है इसलिए वो सोचने के लिए समय मांगती है। मंजरी घर में बात करती है और कहती है हम लोग वहां नहीं जाएंगे। जो मिमी के जन्मदिन पर हुआ, वो दोबारा नहीं होगा लेकिन अभिमन्यु सबके साथ मिलकर त्योहार मनाने के लिए कहता है। जिसके बाद दोनों घरों में गणगौर की पूजा होती है। अक्षरा और आरोही डांस करती है और सभी लोग बहुत खुश होते हैं। अक्षरा डांस देखकर अभिनव खुद पर काबू नहीं रख पाता है और बहाने से अक्षरा के करीब जाने की कोशिश करता है। सभी लोग मिलकर गणगौर देवता की मूर्ति बनाते हैं। आने वाले एपिसोड में डॉक्टर अक्षरा और अभिनव को पहचान लेगा।
पल्की के प्यार में डूबा राजवीर
वहीं कुंडली भाग्य में राजवीर और पलकी एक दूसरे को पसंद करने लगे हैं। राजवीर पल्की के पिता खुराना जी का स्कूटर भी ठीक कर देता है। खुराना जी भी राजवीर के काम की तारीफ करते हैं। उधर करण ऋषभ के पास पहुंचता है और उससे पूछता है कि उन्हें वहां से कहां जाना है। ऋषभ उसे वह पता बताता है, जिस घर में राजवीर रह रहा है वो प्रीता की मां का घर है। ये सुनकर करण के कदम रुक जाते हैं। ऋषभ कहता है कि सृष्टि ने घर बेच दिया है और वहां कुछ और लोग रह रहे हैं। ऋषभ उसे यह भी बताता है कि उनके पास कोई विकल्प नहीं है क्योंकि वे शौर्य को जेल में नहीं रहने दे सकते। दोनों तय पत्ते पर पहुंचते हैं और राजवीर से मिलते हैं लेकिन अब देखना होगा कि राजवीर अपने पिता को पहचान पाएगा या नहीं