नई दिल्ली। नई दिल्ली। टीवी सीरियल की दुनिया में रोजाना नए सीरियल आते रहते हैं। कुछ सीरियल लंबे समय तक टिक पाते हैं,जबकि कुछ सीरियल कुछ समय बाद ही स्क्रीन से गायब हो जाते हैं। दर्शकों के फेवरेट सीरियल रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखा कि अक्षरा और आरोही दोनों ही समर कैंप से निकलने वाली होती हैं, लेकिन जाते जाते भी दोनों एक दूसरे से टकरा जाती हैं। वहीं कुंडली भाग्य में पाखी पर चोरी का इल्जाम लगा है।
अभीर की बचपन की फोटोज देख इमोशनल हुआ अभिमन्यु
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा और आरोही अभीर और रूही को साथ में खुश देखकर जाने का प्लान कैंसिल कर देते हैं और साथ में खूब मस्ती करते हैं। उधर मुस्कान कायरव से शादी को लेकर पूछती है तो वो कहता है कि प्यार और शादी उसके बस की बात नहीं है। मुस्कान को लगता है कि कायरव उसे पसंद करता है तो शादी और प्यार को लेकर कुछ सोचा होगा लेकिन ये सुनकर वो उस लड़के से मिलने के लिए तैयार हो जाती है, जो नीला मां ने पसंद किया है। उधर कैंप में अभीर को बाकी बच्चे कछुआ कहतो हैं तो अभी बड़ी ही समझदारी से अपने ऑपरेशन के बारे में बताता है और सभी बच्चों को समझाता है। जिसके बाद पुरानी यादों की फोटोज के साथ पेड़ को सजाना होता है और अक्षरा और आरोही पुरानी फोटोज लेकर आते हैं। अभिमन्यु अभिनव से अभीर की पुरानी फोटोज के बारे में पूछता है कि क्या उसकी वीडियो या फोटोज है। वो कहता है कि अभीर छोटे में कैसा दिखता था और उसका पहला दांत कब निकला, वो चला कब। ये कहते कहते अभिमन्यु रो देता है। अभिनव भी अभिमन्यु को सारी फोटोज दिखा देता है। आने वाले एपिसोड में अभीर अभिमन्यु की टीम के साथ खेलेगा और मंजरी को सच पता चल जाएगा।
पलकी पर लगा चोरी का आरोप
वही कुंडली भाग्य में पलकी पर शौर्य चोरी का आरोप लगाता है और जसप्रीत दलजीत को फोन करके ज्वेलरी स्टोर पर तुरंत आने के लिए कहती है। पुलिस भी आने को है और पलकी रोने लगती है। वो चीख-चीख कर कहती है कि उसने चोरी नहीं की है। राजवीर मैनेजर से सीसीटीवी फुटेज चेक करने को कहता है ताकि ये पता लगाया जा सके कि पालकी ने हार चुराया है या किसी ने उसे फंसाया है। उधर निधि शौर्य को फोन कर इवेंट में पहुंचने के लिए कहती है। करण और निधि पहुंच जाते हैं लेकिन शौर्य इवेंट में नहीं पहुंचता है।