नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इन दिनों काफी चर्चा में है। इस बार शो में एक से बढ़कर एक विवाद देखने को मिला है। सबसे ज्यादा अगर शो में कुछ हाइलाइट हुआ तो वो आकांक्षा पुरी और जाद हदीद का लिपलॉक था। जिसको लेकर घर से लेकर बाहर तक काफी बवाल हुआ और लोगों ने आकांक्षा को काफी ट्रोल किया। इसके बाद हर किसी को इस बात का अंदाजा था कि इस वीकेंड का वार सलमान खान आकांक्षा और जाद की क्लास लगाएंगे और ऐसा भी हुआ। अब इन सब घटना के बाद सबको ऐसा लगा कि आकांक्षा शो में और फुटेज बटोरेंगी और शो को जीतेंगी भी, और इस सब के बाद जाद को शो से निकाला जाएगा। लेकिन इन सब अफवाहों पर अब ताला लग चुका है और इस बार जो नॉमिनेट हैं वो हैं अभिषेक, जिया और आकांक्षा उनमें से एक शो से बाहर होगा। तो चलिए जानते हैं कि कौन इस बार घर से बाहर जाने वाला है।
View this post on Instagram
आकांक्षा होगीं शो से बाहर?
दरअसल, इस बार अभिषेक, जिया और आकांक्षा घर से बाहर जाने के लिए नॉमिनेट हुए है। अब इनमें से जिसका नाम घर से बेघर होने के लिए सामने आ रहा हैं वो आकांक्षा पुरी है। जी हां ऐसा हम नहीं बल्कि द खबरी ने इस बात की पुष्टि की है कि आकांक्षा पुरी शो से बाहर होंगी। अभिषेक और जिया सेफ रहेंगे। सलमान खान ने आकांक्षा को सबसे बाय बोलकर घर से बाहर आने को बोला। जब से आकांक्षा शो में आई थी सबको ऐसा लग रहा था कि वह शो को जीतेंगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं है।
View this post on Instagram
आज सलमान खान करेंगे एलिमिनेट
आपको बता दें कि जब से आकांक्षा शो में आई थी तब से लोग उनको कह रहे थे कि वहीं शो की विनर होंगी लोगों ने उनको दिव्या अग्रवाल से कंपेयर करना भी शुरु कर दिया था लेकिन अगर आकांक्षा शो से बाहर हुई तो लोगों का ये अनुमान गलत हो जाएगा। खैर ये तो आज पता चलेगा कि इस बार शो को कौन जीतता है।