
नई दिल्ली। ओटीटी की दुनिया में हर रोज कुछ न कुछ नया रिलीज होता रहता है। जिसकी वजह से दर्शकों का एंटरटेनमेंट बरक़रार रहता है। दर्शकों को भरपूर मात्रा में एंटरटेनमेंट का डोज परोसने के लिए कई सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म्स मौजूद हैं। इन सभी पर अलग-अलग जॉनर की वेब सीरीज और फ़िल्में रिलीज की जाती हैं। ओटीटी प्लेटफार्म प्राइम वीडियो भी ऐसा ही एक प्लेटफार्म है, जहां आप मूवीज से लेकर नए-नए सीरीज तक का आनंद ले सकते हैं।
पिछले महीने जहां आपने प्राइम वीडियो पर सत्यप्रेम की कथा और मेड इन हेवन जैसी फिल्मों और वेब सीरीज का लुत्फ़ उठाया। वहीं अब सितंबर के महीने में भी प्राइम वीडियो आपके मनोरंजन का कोटा डबल करने के लिए आ रहा है। क्योंकि प्राइम वीडियो इस महीने भी आपके लिए लेकर आ रहा है बहुत कुछ खास। तो चलिए आपको बताते हैं अमेजन प्राइम पर इस महीने आने वाली फिल्मों और सीरीज के बारे में…
द कॉन्टिनेंटल
रिलीज डेट – 22 सितंबर
जॉन विक प्रीक्वल सीरीज ‘द कॉन्टिनेंटल’ 22 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी। इस सीरीज में कॉलिन वुडेल, मेल गिब्सन, मिशेल प्रादा, बेन रॉबसन, ह्यूबर्ट पॉइंट-डु जर्स, न्हंग केट, जेसिका एलेन, आयोमाइड एडेगन, जेरेमी बॉब और पीटर ग्रीन अहम रोल में नजर आएंगे।
बंबई मेरी जान
रिलीज डेट – 14 सितंबर
‘बंबई मेरी जान’ एक क्राइम ड्रामा है, जो 14 सिंतबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करने को तैयार है। इसके कुल 10 एपिसोड हैं। इस वेब सीरीज में आपको के के मेनन, अविनाश तिवारी, कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर लीड रोल में नजर आएंगे।
द व्हील ऑफ टाइम 2
रिलीज डेट – 1 सितंबर
एक्शन और एडवेंचर से भरपूर ‘द व्हील ऑफ टाइम 2’ को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकेंगे। इसके पहले सीजन को दर्शकों की तरफ से ढेर सारा प्यार मिला था। वहीं इसका दूसरा सीजन आज 1 सितंबर से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो चुका है।