Connect with us

मनोरंजन

Ashish Vidyarthi Marriage: 60 साल की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने अभिनेता आशीष विधार्थी, इस हसीना संग लिए सात फेरे

Ashish Vidyarthi Marriage: शादी के बाद आशीष ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद रुपाली बरुआ से शादी करना मेरे लिए एक्सट्रा फिलिंग की बात है। वहीं, आशीष से मुलाकात पर उन्होंने कहा कि यह एक बहुत लंबी कहानी है, जिसके बारे में मैं आपको किसी और दिन विस्तार से बताऊंगा।

Published

नई दिल्ली। भारतीय सिनेमा जगत के जाने माने अभिनेता आशीष विधार्थी ने एक बार फिर से सात फेरे लिए हैं। इस बार उन्होंने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ को अपनी दुल्हन बनाया है। उन्होंने अपने मित्रों और संगे-संबंधियों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की है। ध्यान दें कि आशीष जहां पेशे से अभिनेता हैं, तो वहीं दूसरी तरफ रुपाली बरुआ फैशन डिजाइनर हैं। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आशीष ने शादी के बंधन में बंधने के बाद क्या कुछ कहा है।

ashish vidyarthi marriage

आशीष ने क्या कहा ?

शादी के बाद आशीष ने कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद रुपाली बरुआ से शादी करना मेरे लिए एक्सट्रा फिलिंग की बात है। वहीं, आशीष से मुलाकात पर रूपाली कहा कि यह एक बहुत लंबी कहानी है, जिसके बारे में मैं आपको किसी और दिन विस्तार से बताऊंगी। अभी फिलहाल हम अपनी वैवाहिक जिंदगी में खुश हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमें बीच में मौका मिला था, तो हमने एक-दूसरे से शादी करने का फैसला करके जिंदगी में आनंद का रंग घोलने का मन बनाया। लेकिन, हम दोनों की यह ख्वाहिश थी कि शादी धूमधाम से हो। जिसमें हमारे परिवार, सगे-संबंधी और मित्र शामिल हों, लेकिन अफसोस ऐसा नहीं हो सका, जिसका मुझे ताउम्र मलाल रहेगा, लेकिन मुझे इस बात की खुशी है कि अब हम दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो चुके हैं। आइए आगे जानते हैं कि इस शादी पर रुपाली बरुआ ने क्या कुछ कहा है।

क्या बोली रुपाली बरुआ ?

वहीं, रुपाली बरुआ ने कहा कि हम दोनों की काफी अर्सों पहले मुलाकात हुई थी। सोचा नहीं था कि यह मुलाकात एक दिन मोहब्बत में तब्दील हो जाएगी, लेकिन कब यह सामान्य सी मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गई, पता ही नहीं चला, लिहाजा जब हमारी मोहब्बत परवान चढ़ी, तो हमने फैसला किया कि अब हम शादी कर लें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement