
नई दिल्ली। कई दशकों से समाज के उत्थान के लिए प्रयासरत बॉलीवुड, जिसने फिल्मों के जरिए ऐसे मुद्दे उठाए जिस पर लोग बात करने से कतराते थे। फिर 60-70 के दशक में सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का मुद्दा हो या समाज में फैली कोई कुप्रथा हो। हिंदी सिनेमा ने इन समाज सुधारक कामों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है और इस धरोहर को संभालने के लिए बॉलीवुड में ऐसे कई परिवार हैं, जिन्होंने पीढ़ी दर पीढ़ी बॉलीवुड की कमान संभाले रखी, फिर चाहें वो पर्दे पर रह कर काम करें या पर्दे के पीछे।
इन्हीं परिवारों में एक परिवार है, कपूर खानदान और इसी कपूर खानदान में जन्म लेने वाले शानदार अभिनेता अभिनेत्रियों में से एक का आज है, जन्म दिन। 15 फरवरी 1947 को जन्म लेने वाले इस बर्डे बॉय का नाम है, रणधीर कपूर। रणधीर आज 76 साल के हो गए हैं। पृथ्वीराज कपूर के पोते और राज कपूर के बेटे रणधीर ने 70-80 के दशक में अपनी अदाकारी से खूब धूम मचाई। उन्होंने ‘राम तेरी गंगा मैली’, ‘हिना’, ‘धरम-करम’, ‘चाचा भतीजा’, ‘पोंगा पंडित’, ‘कल आज कर और कल’ जैसी सुपरहिट फिल्में कीं।
रणधीर कपूर ने अपने करियर में 1971-1987 तक मुख्य भूमिका के तौर पर कुल 34 फिल्मों में काम किया। उस दौर में वो बॉलीबुड के तीसरे सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता थे। 1972 में रणधीर ने लगातार तीन फिल्में सुपरहिट दी थी, लेकिन साल 1985 के दौरान उनका करियर डगमगाने लगा था, इसके बाद उन्होंने खुद को फिल्मों से दूर कर लिया इसके बाद 2003 में ‘अरमान’ में, 2010 में ‘हाउसफुल’, 2012 में ‘हाउसफुल-2’, 2013 में ‘रमैया वस्तावैया’ में नजर आए थे।
रणधीर कपूर ने एक्ट्रेस साधना की भतीजी और बॉलीवुड हीरोइन बबिता से शादी की थी, लेकिन शादी के कुछ ही सालों बाद दोनों में अनबन शुरू हो गई और बबिता करीना के जन्म के बाद दोनों बेटियों करीना और करिश्मा को लेकर अलग हो गईं।