मुंबई। एक्टर सलमान खान ने अपने घर की सुरक्षा भी बढ़ा ली है। सलमान खान का घर मुंबई में है। जिस अपार्टमेंट में एक्टर सलमान खान रहते हैं, उसका नाम गैलेक्सी अपार्टमेंट है। इस अपार्टमेंट में सलमान खान ने अपने फ्लैट की बालकनी और खिड़कियों पर बुलेटप्रूफ शीशे लगवाए हैं। सलमान खान अपने बर्थ-डे और ईद पर इसी बालकनी पर आकर अपने फैंस से मुलाकात करते रहे हैं, लेकिन लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से खतरे के कारण सलमान खान ने अपने फ्लैट की बालकनी और खिड़कियों पर अब बुलेटप्रूफ ग्लास लगवाया है। बता दें कि सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट वाले फ्लैट को निशाना बनाकर गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने फायरिंग भी की थी।
#SalmanKhan fortifies his Mumbai home with bulletproof glass and cameras amid threats.
Earlier, when a shooting incident occurred, the bullet hit just below the larger window at the Galaxy apartment. Now, both windows are covered with bulletproof glass…: @AruneelS joins… pic.twitter.com/1Zi2I2JuPw
— TIMES NOW (@TimesNow) January 7, 2025
अक्टूबर 2024 में दशहरा की रात सलमान खान के करीबी और महाराष्ट्र एनसीपी नेता व पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्या कर दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने छानबीन की। मुंबई पुलिस ने कोर्ट में बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की चार्जशीट दाखिल की है। चार्जशीट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग का निशाना एक्टर सलमान खान ही थे। सलमान खान की हत्या करने में जब बिश्नोई गैंग नाकाम रहा, तब उसने एक्टर के करीबी और नेता बाबा सिद्दीकी को निशाना बनाया। बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में लॉरेंस का भगोड़ा भाई अनमोल बिश्नोई भी आरोपी है। उसके अलावा 2 और आरोपियों की तलाश मुंबई पुलिस कर रही है।
सलमान खान पर आरोप लगा था कि एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने राजस्थान में काले हिरण को मारा था। इसी वजह से लॉरेंस बिश्नोई गैंग सलमान खान की जान लेना चाहता है। काले हिरण की जान लेने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ये मांग भी की थी कि एक्टर सलमान खान माफी मांगें और 5 करोड़ रुपए दें। वरना उनकी हत्या कर दी जाएगी। बहरहाल, बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से बुलेटप्रूफ कार में चल रहे सलमान खान ने अपनी सुरक्षा के लिए अब और तगड़ी व्यवस्था की है। साथ ही उनके घर के बाहर सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस भी तैनात रहती है।