
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) अपनी फिल्मों के अलावा अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं। एक्टर ने कोरोना काल के दौरान जिस तरह से लोगों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया उसके बाद उन्हें मसीहा भी कहा जाने लगा। एक्टर ने कोरोना काल के अलावा सोशल मीडिया पर मदद मांगने वाले लोगों को भी सहयोग देने में कभी कमी नहीं की। बच्चों से लेकर बड़ों, महिलाओं, पुरुषों सभी के लिए एक समान रूप से सहायता कर आज एक्टर लोगों के दिलों में अपने लिए खास जगह बना चुके हैं। एक्टर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जिंदगी के लिए काफी चर्चा में रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने न्यूज एजेंसी एएनआई के पॉडकास्ट शो में इंटरव्यू दिया। इस दौरान एक्टर ने साउथ इंडस्ट्री को लेकर काफी सारी बातें की। वहीं, बॉलीवुड में नेपोटिज्म (Sonu Sood On nepotism) को लेकर ऐसा कुछ कहा जो आपको ज़रूर जानना चाहिए…
साउथ इंडस्ट्री को लेकर क्या बोले सोनू सूद
ये तो सभी जानते हैं कि सोनू सूद जितना बॉलीवुड में नजर आते हैं उससे ज्यादा ही वो साउथ फिल्मों में दिखाई देते हैं। साउथ इंडस्ट्री में सोनू सूद एक बड़ा नाम हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले एक्टर से जब इंटरव्यू के दौरान सवाल किया गया कि फिल्म इंडस्ट्री में लैंग्वेज अब बैरियर नहीं है? तो इसपर एक्टर ने जवाब देते हुए कहा कि उनके लिए ऐसा नहीं है। साउथ से मिले प्यार को बताते हुए एक्टर ने कहा कि ऐसा एक नहीं कई बार हुआ है जब उन्होंने साउथ की एक फिल्म के लिए बॉलीवुड की कई फिल्मों के ऑफर को ठुकरा दिया। मुझे साउथ का खूब प्यार मिला और वहां की फिल्मों में इतना बिजी रहता हूं कि यहां (बॉलीवुड) की फिल्मों के लिए समय ही नहीं मिलता।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म की बताई सच्चाई
वहीं, आगे जब बॉलीवुड इंडस्ट्री में नेपोटिज्म को लेकर सवाल किया गया तो एक्टर बेझिझक कहा कि हां, वो हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में है और हमेशा रहेगा। जो सेलेब्स इस इंडस्ट्री में पहले से है, उनके बच्चों को काम मिलेगा ही लेकिन ये आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने लिए जगह कैसे बनाते हैं। आगे एक्टर ने ये भी कहा कि कई बार आपको काफी समय बाद अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलता है लेकिन आप उस मौके पर कैसे खुद को साबित करेंगे ये आप पर निर्भर है। इस तरह से देखा जाए तो एक्टर ने इस बात का खुलासा कर दिया है कि आज भी बॉलीवुड में अपनी मेहनत कर सामने आए एक्टरों की बजाय उन लोगों को ज्यादा अहमियत दी जाती है जिनके परिवार के लोग इस इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं
ANI Podcast with Smita Prakash | EP-48 with actor Sonu Sood premieres on Wednesday at 7 PM IST#ANIPodcastWithSmitaPrakash #SonuSood #Podcast #SmitaPrakash
Click the ‘Notify me’ button to get a notification, when the episode goes on air: https://t.co/McW5TftdZC pic.twitter.com/f6hRZ5gol5
— ANI (@ANI) March 15, 2023