newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Tusshar Kapoor का फैसला, नहीं करेंगे कभी शादी, कहा-खुद को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता

Tusshar Kapoor speaks on marriage plans: उन्होंने कहा कि वह सिंगल ही खुश हैं और भविष्‍य में कभी भी उनका शादी करने का कोई प्‍लान नहीं हैं। तुषार कपूर का कहना हैं कि मैं खुद को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता हूं। अभिनेता ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही।

नई दिल्ली। बॉलीवुड (Bollywood) अभिनेता तुषार कपूर (Tusshar Kapoor) ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल तुषार कपूर ने कभी भी शादी नहीं करने का ऐलान किया है। हाल ही में जब तुषार से शादी करने को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इसे सिरे से नकार दिया। उन्होंने कहा कि वह सिंगल ही खुश हैं और भविष्‍य में कभी भी उनका शादी करने का कोई प्‍लान नहीं हैं। तुषार कपूर का कहना हैं कि मैं खुद को किसी और के साथ शेयर नहीं करना चाहता हूं। अभिनेता ने ये बात एक इंटरव्यू के दौरान कही।

tusshar kapoor

तुषार से जब पूछा गया कि क्या वे शादी करना चाहते हैं, तो इसपर अभिनेता ने कहा कि, ‘कभी नहीं क्योंकि अगर ऐसा होता तो वे सिंगल पेरेंट बनने की प्रक्रिया में कभी आते ही नहीं। मैंने ये एक सही समय और सही उम्र में किया जब मैं तैयार था और जिम्मेदारी लेना चाहता था।’

बता दें कि तुषार कपूर एक बच्चे के पिता हैं। वे सेरोगेसी के जरिए एक बच्चे के पिता बने थे। वे बेटे (Tusshar Kapoor Son) के साथ पैरेंटहुड को काफी इंज्वाय कर रहे हैं।