newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Happy Birthday Chitrangda Singh: एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह का 46वां जन्मदिन आज,अल्ताफ राजा की एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी…’से एक्ट्रेस पहली बार लोगों की नजरों में आईं

Happy Birthday Chitrangda Singh: चित्रांगदा मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था

नई दिल्ली। एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह आज अपना 46वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रही हैं। चित्रांगदा फिल्म इंडस्ट्री की जानी-पहचानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने वर्ष 2005 में फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ से बॉलीवुड में एंट्री किया था। इसके अलावा वह ‘ये साली जिंदगी’, ‘देसी ब्वॉयज’ और ‘इनकार’ और जैसी कई फिल्मों में अपने एक्टिंग की छाप छोड़ी है। सिर्फ एक्टिंग ही नहीं, चित्रांगदा फिल्म प्रोडक्शन की दुनिया में भी अपना सिक्का चला चुकी हैं। चित्रांगदा मूल रूप से राजस्थान से ताल्लुक रखती हैं। इनका जन्म 30 अगस्त 1976 को राजस्थान के जोधपुर में हुआ था। आइए जानते हैं इनके जन्मदिन पर इनसे जुड़ी कुछ खास बातें…

चित्रांगदा के मॉडलिंग करियर की शुरुआत

चित्रांगदा फिल्मी दुनिया में कैसे आईं, इसके पीछे की कहानी काफी इंट्रेस्टिंग है। दरअसल, इसका सारा श्रेय कॉलेज की रैगिंग को जाता है, जिसने उनकी लाइफ ही बदल कर रख दी और उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। एक इंटरव्यू के वक्त खुद चित्रांगदा ने यह बात शेयर की थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से गृह विज्ञान में स्नातक प्राप्त किया है। एक्ट्रेस ने बताया था, ‘मेरी मॉडलिंग की यात्रा कॉलेज में मेरे पहले साल के वक्त एक रैगिंग सेशन से शुरू हुई थी। हमें सलवार कमीज को उल्टा पहनने के लिए बोला गया, बालों में तेल लगा था, और बाल्टी में किताबें और हमसे रैम्प वॉक करने को बोला गया। ऑफिशियल तौर पर यह मेरा पहला मॉडलिंग ऑडिशन था। जाहिर है मैंने बहुत अच्छा किया, और फिर कॉलेज फैशन टीम का पार्ट भी बन गई।’ इसके बाद यहीं से चित्रांगदा ने मॉडलिंग की शुरुआत की थी।

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट

अभिनेत्री की शुरुआत वीडियो एल्बम से हुई थी। उन्हें सबसे पहला ब्रेक गुलजार साहब के अपने वीडियो एलबम ‘सनसेट पॉइंट’ में मिला था। इसके बाद वह डीनो मोरिया के साथ म्यूजिक वीडियो ‘कोई लौटा दे वो प्यारे प्यारे दिन’ में दिखाई दी थी। यहीं से फिल्ममेकर सुधीर मिश्रा की नजरों में चित्रांगदा आईं। साल 2003 में वह सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘हजारों ख्वाहिशें ऐसी’ का पार्ट बनीं। हालांकि, अल्ताफ राजा की एल्बम ‘तुम तो ठहरे परदेसी…’ से चित्रांगदा पहली बार लोगों की नजरों में आईं। चित्रांगदा टीवी शो ‘डीआईडी लिटिल मास्टर्स’ 4 के जज के रुप में भी दिखाई दी थी।