
नई दिल्ली। भारतीय अभिनेत्री, निर्माता और निर्देशक दिव्या खोसला, बॉलीवुड का जाना पहचाना नाम हैं। एक्ट्रेस ने अपने निर्देशन की शुरुआत फिल्म यारियां से की थी जो कि साल 2014 में रिलीज हुई थी। इसके अलावा एक्ट्रेस अपने म्यूजिक वीडियोज को लेकर भी चर्चा में रहती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय है। फैंस उनके लुक और उनके काम की जमकर सराहना करते हुए नजर आते हैं। हालांकि इस वक्त एक्टर को लेकर एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसे जानने के बाद आप परेशान हो जाएंगे।
बता दें, एक्ट्रेस (Divya Khosla Kumar) ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में दिव्या खोसला के चेहरे पर चोट नजर आ रही है। सामने आई इन तस्वीरों में से एक तस्वीर में एक्ट्रेस की आंखें नम नजर आ रही है। अपने चेहरे की तस्वीरें शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया है कि आखिर उनके फेस का ये हाल किस वजह से हुआ है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस ने इंस्टा अकाउंट पर अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए एक्शन सीक्वेंस के दौरान उन्हें ये चोट लगी है। आगे एक्ट्रेस ने ये भी बताया है कि शूट चल रहा है। बस उन्हें फैंस के प्यार और प्रार्थनाओं की जरूरत है। एक्ट्रेस की इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं। यूजर्स एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए उन्हें अपना ध्यान रखने के लिए कह रहे हैं।
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस इस वक्त अपनी फिल्म ‘यारियां’ 2 की शूटिंग में लगी हुई हैं। इस फिल्म से वो काफी समय बाद बतौर डायरेक्टर पर्दे पर डायरेक्टर के तौर पर लौटेंगी। अब देखना होगा कि क्या फिल्म बॉलीवुड में कमाल दिखा पाती है या नहीं।