
नई दिल्ली। कृषि कानूनों (Farmers Law) के खिलाफ किसानों का आंदोलन (Farmer Protests) बुधवार को भी जारी है। इस प्रदर्शन को आज 50 दिन पूरे हो गए हैं। बता दें कि मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने इस मसले पर सुनवाई करते हुए कृषि कानूनों को अपने अगले आदेश तक लागू करने पर रोक लगा दी है। इसके अलावा कोर्ट ने किसानों और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध दूर करने के लिए 4 सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। इन सबके बीच अभिनेत्री और उत्तर प्रदेश के मथुरा (Mathura) से भाजपा सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) ने पहली बार किसान आंदोलन पर अपनी राय रखी है। बता दें कि हेमा मालिनी से पहले धर्मेंद्र, सनी देओल भी किसान आंदोलन को लेकर अपनी राय रख चुके हैं।
हेमा मालिनी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि धरने पर बैठे किसानों को ये भी नहीं पता है कि उन्हें क्या चाहिए और कृषि कानूनों के साथ असली दिक्कत क्या है। इससे ये साफ होता है कि उन्हें किसी ने कहा और वो लोग धरने पर बैठ गए हैं। भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि नए कृषि कानूनों में कोई कमी नहीं है। लेकिन विपक्ष के बहकावे में आकर लोग आंदोलन कर रहे हैं।
They (agitating farmers) do not even know what they want and what is the problem with the farm laws, which shows that they are doing this because someone asked them to do it: Hema Malini, BJP MP from Mathura (12.01.2021) pic.twitter.com/TvMluuIWGk
— ANI UP (@ANINewsUP) January 13, 2021
बता दें कि किसान आंदोलन को लेकर मनोरंजन जगत में भी बंटी हुई राय है। एक तरफ जहां प्रियंका चोपड़ा और दिलजीत दोसांझ जैसे सितारों ने खुलकर मूवमेंट का समर्थन किया है, जबकि कंगना रनौत और सनी देओल जैसे सितारों ने इस आंदोलन का फायदा कुछ और तत्वों की ओर से उठाए जाने की आशंका जताई।
किसानों के समर्थन में सिंघु बॉर्डर पहुंचीं स्वरा भास्कर, किया फोटो शेयर, होने लगीं ट्रोल
कृषि बिलों को लेकर चल रहे किसानों के प्रदर्शन को अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपना समर्थन दिया। बता दें कि स्वरा किसानों के बीच गईं और उनके साथ बैठ कर प्रदर्शन का हिस्सा बनीं। उन्होंने इसकी फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की। लेकिन फोटो शेयर करते हुए स्वरा भास्कर को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। बता दें कि स्वरा इन दिनों किसान प्रदर्शन के मुद्दे पर सोशल मीडिया के जरिए अपनी राय जाहिर करती दिखाई दे रही थीं और इसी के चलते शुक्रवार को वह जमीन पर उतरकर किसानों के बीच पहुंची। स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर तीन तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें वह सिंघु बॉर्डर पर महिला किसानों संग बैठीं नजर आ रही हैं। तस्वीरों को अपलोड करने के साथ ही स्वरा भास्कर ने में लिखा- ‘एक नम्रता देने वाला दिन, प्रदर्शनकारी किसानों और बुजुर्गों का धैर्य, संकल्प और दृढ़ता देखने के लिए’।
बता दें कि स्वरा के इस ट्वीट पर उन्हें ट्रोल करने वाली प्रतिक्रियाएं मिली। हालांकि कुछ लोगों ने उनके इस कदम की सराहना की है तो कई लोगों ने उनके इस कदम पर गुस्सा जाहिर किया है।
देखिए स्वरा भास्कर को लोगों ने किस तरह से ट्रोल किया..
1 debate ho jae @RubikaLiyaquat k sth to mααza aa jaye ?✌
— the jadooguy (@JadooShah) December 18, 2020
Pauch gyi propaganda ki dukan leke.
Is bar kitne mile hai??
— Joker? (@mindtwister242) December 17, 2020
यहां तो तुम्हें
शाहीनबाग से ज्यादा
मेहनताना मिलेगा
क्योंकि सारे काजू/बेदाम
VolvoBus
MercedesCars
वाले किसान ही है
और
शाहीनबाग जैसे कारें भी हिल रही है
सफूराजरगर जैसा भी इंतजाम है— नवल किशोर किशोर1 (@nawalkishorki1) December 18, 2020
शाहीन बाग दोहराने आ गयी
देश की टुकड़े टुकड़े गैंग की सदस्यया गद्दारो की सदस्य कह लो
एक ही बात हैक्यो स्वरा ????
— LUCKY CHAUDHARY (@LuckyDeshwal07) December 17, 2020
आंटी ये ड्रामा चल रहा है कभी घोड़ी बन जाती हो,कभी जेएनयू वाली बन जाती हो कभी जिहादी बन जाती हो कभी धंधे वाली बन जाती है,कभी आंटी बन जाती हो कभी नक़ली किसान बन जाती हो तुम हो कौन आंटी चाहती क्या हो @ReallySwara
— Ranjan Kishor Manjhee (@Ranjankishorma2) December 18, 2020
Chalo farm bill discuss karlen??
— RiseOfBurnol?? (@RiseofBurnol) December 18, 2020
Aadhe ghante ho gaye time pass ko.. abhi tak pizza, biryani, DJ, massage ka koi scene nahi dikh raha.. pic.twitter.com/tB4ObUxocM
— neeraj sharma (@neerajvodafone) December 18, 2020