नई दिल्ली। बॉलीवुड के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म ‘आदिपुरुष’ बनने जा रही है। फिल्म का बजट इतना है कि अयान मुखर्जी ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ का रिकॉर्ड महज चार दिन में तोड़ दे। जब से फिल्म को लेकर अनाउंसमेंट हुई है तब से फिल्म टॉक ऑफ द टाउन बनी हुई है। फिल्म में प्रभास के साथ कृति सेनन पहली बार स्क्रीन शेयर की है। फिल्म को ब्रह्मास्त्र की तुलना में दोगुनी स्क्रीन्स पर रिलीज करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले कहा गया था कि फिल्म का जयघोष राम की नगरी अयोध्या में नवरात्रि के पहले दिन होगा लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म का जयघोष दुर्गाष्टमी के दिन होगा।
ब्रह्मास्त्र के अस्त्र को फुस्स करने के लिए आ रही ‘आदिपुरुष’
फिल्म ‘आदिपुरुष’ मेगा बजट और पैन इंडिया फिल्म होने वाली है। फिल्म को चीनी, कोरियाई,अंग्रेजी और जापानी भाषा समेत कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके अलावा भारत में भी फिल्म कन्नड़, तमिल, तेलुगू, बांग्ला,उड़िया समेत कई भाषाओं में डब किया जाएगा। इसका फॉर्मेट 2डी से लेकर 3डी और 3डी आईमैक्स होगा। पहले फिल्म का प्रमोशन नवरात्रि के पहले दिन से होने वाला था लेकिन अब उसे रावण दहन के 2 दिन पहले यानी 3 अक्टूबर से शुरू किया जाएगा। फिल्म को 20 हजार से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ और बाकी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ेगी। ये फिल्म ब्रह्मास्त्र के दूसरे पार्ट पर भारी पड़ सकती हैं।
2000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर किया जाएगा रिलीज
बता दें कि दिल्ली में 5 सितंबर को होने वाले रावण दहन में ‘आदिपुरुष’ की कास्ट भी आने वाली है। फिल्म में प्रभास राम और कृति सेनन सीता का रोल प्ले कर रही हैं। कहा जा रहा है कि अयोध्या में प्रचार का जयघोष करने के बाद प्रभास और बाकी टीम दिल्ली में आकर रावण दहन कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। गौरतलब है कि फिल्म की लागत 500 करोड़ है और ये हिंदी में बनने वाली सबसे महंगी फिल्म है। जबकि अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र की लागत 410 करोड़ रुपये है।