
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस राखी सावंत कॉन्ट्रोवर्सी क्वीन है। अक्सर अपने बयानों-अपनी हरकतों से वो मीडिया की निगाहें अपनी ओर खींच ही लेती हैं। न सिर्फ अपनी प्रोफेशनल लाइफ बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी वो चर्चा बटोरती हैं। राखी सावंत एक नहीं दो बार शादी के बंधन में बंध चुकी हैं लेकिन लगता है उनकी जिंदगी में शादीशुदा जीवन का सुख नहीं है। ये बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राखी सावंत की दोनों ही शादियां टूट चुकी हैं। पहली शादी राखी सावंत ने रितेश से रचाई थी। इस शादी का खुलासा एक्ट्रेस ने टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल शो बिग बॉस में किया था। बाद में ये बात सामने आई थी कि रितेश पहले से ही शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। ऐसे में राखी ने रितेश से तलाक ले लिया था। रितेश से अलग होने के बाद राखी सावंत का दिल आदिल दुर्रानी पर अटका। दोनों अक्सर एयरपोर्ट, शो, फंक्शन में नजर आते लेकिन फिर अचानक राखी सावंत ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर कर सबको हैरान कर दिया। ये तस्वीरें राखी और आदिल की शादी की थी। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राखी सावंत ने खुलासा किया था कि वो और आदिल दुर्रानी शादी कर पति-पत्नी बन चुके हैं।
नहीं चली आदिल दुर्रानी संग शादी
हालांकि राखी सावंत की ये शादी भी टिक न सकी। राखी सावंत ने मारपीट, धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा, गहने चोरी करने से लेकर धोखेबाजी और बेवफाई का आरोप लगाकर आदिल दुर्रानी को जेल में डाल दिया। तब से लेकर अभी तक आदिल दुर्रानी जेल की सलाखों के पीछे थे। अब लंबे समय बाद आदिल मीडिया के सामने स्पॉट हुए हैं। आदिल दुर्रानी ने मीडिया से बातचीत कर खुलासा किया कि उनसे साथ धोखा हुआ है। उन्हें बड़ी साजिश में फंसाया गया था। अब वो जल्द एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले का सच सबके सामने रखेंगे।
वायरल हुआ आदिल दुर्रानी का वीडियो
सोशल मीडिया पर आदिल दुर्रानी का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो ये कहते हुए नजर आ रहे हैं कि “मेरे साथ बहुत गलत हुआ है। बहुत दिनों बाद आया हूं एक साथ सारा सच बताउंगा। कुछ दिनों में मैं एक प्रेस कांफ्रेंस करूंगा और बताऊंगा की कैसे राखी ने और उसके साथ कुछ लोगों ने मुझे फंसाया। सारे सवालों का एक साथ जवाब दूंगा”
यहा देखें आदिल दुर्रानी का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
आगे जब आदिल दुर्रानी से एक पैपराजी सवाल करता है कि आपके ऊपर राखी ने करोड़ों रूपए लेने का आरोप लगाया है तो इसपर आदिल दुर्रानी कहते हैं कि “कर रहा हूं जल्द प्रेस कांफ्रेंस…फिर पता चलेगा कि मैंने किसी के करोड़ों लिए हैं या वो मेरे करोड़ों लौटाएंगे”। अब आदिल दुर्रानी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अब देखना होगा कि आदिल दुर्रानी प्रेस कांफ्रेंस में क्या खुलासे करते हैं।