
नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रामा क्वीन के नाम से फेमस राखी सावंत अक्सर ही चर्चा में रहती है। इस वक्त एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। एक्ट्रेस ने बीते साल आदिल खान दुर्रानी के साथ शादी की थी। इस शादी के कुछ ही महीनों बाद ही एक्ट्रेस ने आरोप लगाया कि आदिल दुर्रानी उन्हें धोखा दे रहा है। आदिल दुर्रानी ने उनके साथ शादी की लेकिन वो शादी को दुनिया से छुपाना चाहता है। हमारी शादी की खबर छुपाकर वो दूसरी लड़कियों के साथ रिलेशनशिप में है। एक्ट्रेस ने आदिल पर मारने-पीटने, पैसे-गहने लेकर भागने का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने राखी सावंत के पति आदिल दुर्रानी को गिरफ्तार कर लिया था। आदिल खान अब काफी समय बाद जेल से बाहर आए हैं और उन्होंने जेल से बाहर आते ही राखी सावंत पर कई आरोप लगाए।
आदिल दुर्रानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राखी सावंत पर उन्हें फंसाने, ड्रग्स देकर उनका न्यूड वीडियो बनाने, पैसे हड़पने, इस्तेमाल करने जैसे कई आरोप लगाए। अब आदिल दुर्रानी के आरोपों पर राखी सावंत का पलटवार सामने आया है। राखी सावंत ने एक वीडियो में बताया है कि कैसे आदिल उनका इस्तेमाल पैसे कमाने की मशीन की तरह कर रहा था।
राखी सावंत ने लगाए आदिल दुर्रानी पर गंभीर आरोप
सोशल मीडिया पर राखी सावंत का जो वीडियो सामने आया है उसमें वो पिंक विला से बात करते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने फोन में मौजूद कुछ दिखाते हुए कह रही हैं, “47 लाख आदिल के अकाउंट पर मेरे न्यूड वीडियो बेचकर, एक दो नहीं बहुत सारी मेरी न्यूड वीडियोज, ऊपर से लेकर नीचे तक, मेरा पूरा शरीर बिना कपड़ों के दिख रहा है। मेरा हनीमून वीडियो भी है”। राखी सावंत आदिल पर अपने न्यूड वीडियोज बेचने का आरोप लगाती है और जब उनसे सवाल किया जाता है कि आखिर वो क्यों इसपर चुप है तो इसपर वो कहती हैं, “ये वीडियोज हैं न उसके पास। कर देगा वो वायरल, क्या करूंगी मैं ?, मर जाऊं-जहर खा लूं-पंखे से लटक जाउं। आप बताओ कहां जाऊं, मेरे भाई के बच्चे हैं, बहन के बच्चे हैं, बिल्डिंग में बच्चे है कैसे फेस करुंगी सबको”।
Rakhi Sawant CLAIMS Adil Durrani sold her nude videos, had extramarital affairs, used her for fame
Watch Now: https://t.co/zuq93mISKp#RakhiSawant #AdilKhanDurrani #AdilDurrani #ritesh #rakhisawanthusband pic.twitter.com/w0UZYqVhMo
— Pinkvilla Telly (@PinkvillaTelly) August 22, 2023
अब राखी सावंत का आदिल दुर्रानी पर आरोप लगाने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है। कोई वीडियो देख राखी सावंत का समर्थन कर रहे हैं। तो वहीं, कई लोग राखी पर ही सवाल उठा रहे हैं। खैर वीडियो की सच्चाई क्या है ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा…