newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Trailer Views: व्यूज के मामले में आदिपुरुष ने दी राजामौली की आरआरआर को मात, यूट्यूब पर तोड़े सारे रिकॉर्ड

Adipurush Trailer Views: आदिपुरुष 5 भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल है।आदिपुरुष का ट्रेलर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, रूस, मिस्र और अन्य सहित 70 देशों में एक साथ रिलीज किया गया था।

नई दिल्ली। साल की मचऑवेटिड प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में दर्शकों की भावनाओं को देखते हुए कई बदलाव किए गए हैं,जिसकी वजह से फिल्म का बजट 500 करोड़ से 700 करोड़ पहुंच चुका है। फिल्म में प्रभास और कृति सेनन के अलावा सैफ अली खान और सनी सिंह भी नजर आए हैं। सैफ ने फिल्म में रावण का रोल प्ले किया है, जबकि सनी सिंह हनुमान बने हैं। ट्रेलर 9 मई को रिलीज हुआ, जिसने 24 घंटों के भीतर ही सोशल मीडिया के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। फिल्म ने व्यूज के मामले में आरआरआर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

आदिपुरुष ने आरआरआर को छोड़ा पीछे

आदिपुरुष के ट्रेलर को फैंस से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के लेकर बज़ बना हुआ है। बात अगर सिर्फ आदिपुरुष के हिंदी भाषी ट्रेलर को लेकर करे तो फिल्म ने राजामौली की आरआरआर को भी पीछे छोड़ दिया है। ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटों के भीतर 39 मिलियन बार देखा जा चुका है।

ट्रेलर में शरद केलकर की आवाज ने फिल्म को और ज्यादा दमदार बना दिया है। वहीं ट्रेलर के कुल व्यूअरशिप की बात करें तो वो  57.20M है, जबकि आरआरआर की  कुल व्यूअरशिप 51.12M थी। दोनों ही फिल्म के ट्रेलर को 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज किया गया। हालांकि आदिपुरुष ने सबको पीछे दिया।

adipurush1

 5 भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

आदिपुरुष 5 भाषाओं में रिलीज होगी, जिसमें हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम शामिल है।आदिपुरुष का ट्रेलर कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, मलेशिया, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, रूस, मिस्र और अन्य सहित 70 देशों में एक साथ रिलीज किया गया था। गौरतलब है कि फिल्म का निर्देशन ओम राउत ने किया है जबकि निर्माता भूषण कुमार और कृष्ण कुमार है। फिल्म 16 जून को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी।