newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush: रिलीज से पहले ही Adipurush ने कर ली 400 करोड़ की कमाई, 6 जून को होगा फिल्म का एक्शन ट्रेलर लॉन्च

Adipurush: फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने जब से नए तरीके और मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रामायण बनाने की घोषणा की, दर्शकों के बीच तब से एक उत्सुकता का माहौल है। लोग बेसब्री से ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार कर रहे हैं।

नई दिल्ली। प्रभाष और कृति सेनन अभिनीत फिल्म आदिपुरुष ने अपनी रिलीज से पहले ही कमाई करना शुरू कर दिया है। प्रभाष, कृति और सैफ अली खान स्टारर ये फिल्म 16 जून को बड़े पर्दे पर आ रही है। फिल्म के डायरेक्टर ओम राउत ने जब से नए तरीके और मॉडर्न तकनीक का इस्तेमाल कर रामायण बनाने की घोषणा की, दर्शकों के बीच तब से एक उत्सुकता का माहौल है। लोग बेसब्री से ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ का इंतजार कर रहे हैं। ‘आदिपुरुष’ के ट्रेलर से लेकर गाने तक को अब तक दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है। जनता प्रभाष और कृति को ग्रैंड विजन और मॉडर्न विजुअल के साथ सिया-राम के रूप में बड़े पर्दे पर देखने को खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं।

बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेके अब एक और खबर सामने आ रही है। ख़बरों की माने तो 500 करोड़ के बड़े बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 432 करोड़ की रिकवरी कर ली है। दरअसल, खबर है कि आदिपुरुष ने नॉन थिएट्रिकल रेवेन्यू से 247 करोड़ रुपए बटोर लिए हैं। इसके अलावा ओम राउत के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने सैटेलाइट राइट्स, म्यूजिक राइट्स और डिजिटल राइट्स और बाकी सहायक अधिकार से अपनी बाकी रिकवरी भी कर ली है। वहीं सूत्रों की मानें तो ‘आदिपुरुष’ साउथ में रिलीज से लगभग 185 करोड़ रुपए तो कमा ही लेगी।

3 दिन में कर सकती है इतनी कमाई?

‘आदिपुरुष’ को लेकर बॉक्स ऑफिस एस्टिमेट 100 करोड़ का लगाया गया है। फिल्म क्रिटिक्स की मानें तो आदिपुरुष फिल्म का हिंदी वर्जन ही रिलीज के सिर्फ 3 दिन के अंदर 100 करोड़ की कमाई कर सकती है।

6 जून को आएगा फिल्म का एक्शन ट्रेलर

आपको बता दें कि 6 जून को फिल्म ‘आदिपुरुष’ का 2 मिनट 27 सेकंड का एक्शन ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। फिल्म के पहले ट्रेलर में जहां श्री राम की भावनाओं को दर्शाया गया था, वही इस फिल्म के दूसरे ट्रेलर में बड़े पैमाने पर एक्शन को दिखाया जाएगा। ये ट्रेलर प्रभु श्री राम और रावण के बीच महाकाव्य लड़ाई पर केंद्रित होगा।