newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush controversy: रिलीज के बाद विवादों में घिरी आदिपुरुष, संस्कृति से छेड़छाड़ का लगा आरोप, हाईकोर्ट में पहुंचा मामला

Adipurush controversy: जहां फैंस में पहले बाहुबली बने प्रभास को श्रीराम और कृति को सीता के रूप में देखने के लिए उत्साह था। वहीं अब फिल्म के आने के बाद दर्शकों के इस उत्साह के गुब्बारे में मानों ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने सुई चुभा दी हो। वहीं लक्ष्मण और हनुमान जी की कास्टिंग को लेकर भी बवाल मच गया है।

नई दिल्ली। निर्देशक ओम राउत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘आदिपुरुष’ कल सिनेमाघरों में रिलीज की जा चुकी है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने जैसा माहौल बनाया था और जो बड़े-बड़े दावे किये थे, फिल्म देखने के बाद वो कहीं नजर नहीं आते हैं। जहां फैंस में पहले बाहुबली बने प्रभास को श्रीराम और कृति को सीता के रूप में देखने के लिए उत्साह था। वहीं अब फिल्म के आने के बाद दर्शकों के इस उत्साह के गुब्बारे में मानों ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने सुई चुभा दी हो। वहीं लक्ष्मण और हनुमान जी की कास्टिंग को लेकर भी बवाल मच गया है। फिल्म देखने के बाद आदिपुरुष के मेकर्स पर संस्कृति से छेड़छाड़ करने और भावनाओं को आहत करने के आरोप लग रहे हैं।

600 करोड़ की बड़ी बजट में बनी इस फिल्म को पहले दिन जब दर्शक देखकर बाहर निकले तो इस फिल्म से जुड़े कई सारे नए विवाद भी निकल कर सामने आ गए। इस फिल्म के डायलॉग्स से लेकर कपड़े, लुक हर चीज़ का मजाक सोशल मीडिया पर बनाया जा रहा है। एक्टिंग से लेकर वीएफएक्स तक की खिल्लियां उड़ाई जा रही हैं। अब तो आलम ये है कि मामला कोर्ट तक पहुंच गया है।

जी हां, फिल्म आदिपुरुष पर प्रतिबंध लगाने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। इसके साथ थी सेंसर बोर्ड से फिल्म को दिया जाने वाला सर्टिफिकेट भी जारी न करने की मांग की है। दिल्ली हाईकोर्ट में ये याचिका हिन्दू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से दायर की गई है। इस याचिका में कहा गया है कि फिल्म आदिपुरुष में हिन्दुओं के भगवान श्रीराम का मजाक उड़ाया गया है। इस याचिका में देवी सीता, श्रीराम, हनुमान और रावण से जुड़े कई सीन पर आपत्ति जताते हुए उन्हें हटाने की मांग की गई है।