newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Adipurush Ban: बैन होगी आदिपुरुष! ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने लिखा PM मोदी को पत्र, रखी ये मांग

Adipurush Ban: इतना ही नहीं लेटर में ओम राउत, मनोज मुंतशिर और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि फिल्म भले ही विवादों में घिरी है लेकिन एडवांस बुकिंग के दम पर फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है।

नई दिल्ली।  प्रभास और कृति सेनन स्टारर फिल्म आदिपुरुष रिलीज के साथ ही विवादों में घिरती जा रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। नेपाल में फिल्म बैन हो चुकी है और मेकर्स ने नेपाल के मेयर से माफी  भी मांगी है। इसके अलावा मेकर्स ने फिल्म से सभी विवादित बयानों को बदलने का भी ऐलान किया है। राजनेता से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक फिल्म का विरोध कर रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन’ ने फिल्म को देश भर में बैन करने की मांग की है।

पीएम मोदी से की फिल्म को बैन करने की मांग

ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और फिल्म को जल्द से जल्द बैन करने की मांग की है। उन्होंने लेटर में लिखा है कि फिल्म को बैन किया जाए क्योंकि ये फिल्म रामायण नहीं हो सकती है। फिल्म के डायलॉग ने भगवान राम और भगवान हनुमान की छवि को खराब करने का काम किया है, जिससे हिन्दू और सनातन धर्म की आस्था को ठेस पहुंची है। पत्र में लिखा है कि फिल्म में रावण का किरदार किसी कार्टून का जैसा है और उसके डायलॉग भी विवादित हैं। भगवान राम को पूरा देश भगवान मानता है और उनके साथ उनकी आस्था जुड़ी है, लेकिन इस फिल्म ने भगवान का मजाक बना दिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kriti (@kritisanon)


मेकर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग

इतना ही नहीं लेटर में ओम राउत, मनोज मुंतशिर और फिल्म के प्रोड्यूसर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की गई है। गौरतलब है कि फिल्म भले ही विवादों में घिरी है लेकिन एडवांस बुकिंग के दम पर फिल्म 200 करोड़ रुपये कमा चुकी है। फिल्म के डिजिटल राइट्स भी बिक चुके हैं और फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो सकती है,हालांकि ओटीटी रिलीज के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना होगा।