नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन स्टार फिल्म ‘आदिपुरुष’ के रिलीज के इंतजार फैंस नहीं कर पा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फैंस को फिल्म का ट्रेलर भी काफी पसंद आया है। फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है और आज फिल्म का दूसरा गाना “जय सिया राम” रिलीज होने वाला है, जिसका इंतजार फैंस कतई नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म अभी से ट्रेंड कर रही है। नया गाना दोपहर 12 बजे रिलीज होगा।
12 बजे रिलीज होगा गाना
आज रिलीज होने वाला गाना “जय सिया राम” दोपहर 12 बजे रिलीज होगा। इसे एक साथ कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। गाना एक नहीं 5 अलग-अलग भाषाओं में रिलीज होगा। जिसमें हिन्दी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा शामिल है। फिल्म के दूसरे और नए गाने को सचेत-परंपरा की जोड़ी ने म्यूजिक दिया है, जबकि मनोज शुक्ला ने गाने के लिरिक्स रखे हैं। इससे पहले 20 मई को पहला गाना ‘जय श्री राम रिलीज हुआ था,जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया था। पहला गाना 24 घंटों के अंदर सबसे ज्यादा सुना जाने वाला गाना बना था।
16 जून को रिलीज होगी फिल्म
आदिपुरुष’ 16 जून को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दर्शकों के विरोध के बाद मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर में बहुत बदलाव किए हैं और अब दर्शक भी फिल्म के ट्रेलर को लेकर संतुष्ट हैं। काम की बात करें तो आदिपुरुष के अलावा प्रभास की अपकमिंग फिल्म सालार का ट्रेलर भी जल्द रिलीज किया जाएगा। कहा जा रहा है कि दूसरे गाने के रिलीज के साथ सालार का ट्रेलर भी रिलीज किया जा सकता है। हाल ही में अपनी फिल्म को लेकर कृति ने कहा था कि वो माता सीता का रोल प्ले करके बहुत खुश हैं।