नई दिल्ली। कहते हैं इश्क़ और मुश्क छुपाए नहीं छुपता…बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे और हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर के अफेयर की खबरें अक्सर सोशल मीडिया पर आती रहती हैं। दोनों की साथ में कई फोटोज फिर चाहे वेकेशन की हो या इवेंट की अक्सर वायरल होती रहती हैं। जिन्हें फैंस भी काफी पसंद करते हैं। अब ऐसे में आदी और अनन्या की एक लेटेस्ट वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसको देखकर यही लग रहा है कि इन दोनों ने अपना रिश्ता कन्फर्म कर दिया है। जी हां, ऐसा लगता है आदित्य और अनन्या ने एक-दूसरे में वाकई अपना सुकून पा लिया है। दरअसल, इनदोनों लव बर्ड्स का ये वीडियो एक रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जिसमें आदित्य किसी से बात करते हुए दिख रहे हैं जबकि अनन्या उनका हाथ थामे और कंधे पर सिर रखे हुए नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
आदी के कंधे पर सिर रखे नजर आईं अनन्या
आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे का जो लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इसमें इन दोनों ने ब्लैक ऑउटफिट में एक-दूसरे के साथ ट्विनिंग की है। वीडियो किसी रेस्टोरेंट का बताया जा रहा है, जिसमें आदित्य किसी से बात करते हुए नजर आ रहे हैं जबकि अनन्या ने आदी की बाहों में बाहें डाल रखी है और उनके कंधे पर अपना सिर रखे नजर आ रही हैं। इस दौरान अनन्या काफी क्यूट लग रही हैं। फैंस को इनका ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस दोनों के रिलेशनशिप को कंफर्म बताते दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
अनन्या से 13 साल बड़े हैं आदित्य
वीडियो में आप देख सकते हैं कि आदित्य कितनी संजीदगी से किसी से बात करते नजर आ रहे हैं जबकि अनन्या उनके कंधे पर सिर रखे नजर आ रही हैं। बता दें कि ये वीडियो कपल के डिनर डेट नाईट की है जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि कई यूजर आदी और अनन्या के बीच उम्र के बड़े फासले को लेकर उन्हें ट्रोल करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
जी हां, आदित्य रॉय कपूर अनन्या पांडे से 13 साल बड़े हैं। खैर बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी ने उम्र के इतने बड़े फासले के साथ अपना हमसफ़र चुना हो। सैफ-करीना से लेकर निक-प्रियंका तक कई ऐसे जोड़े हैं जिन्होंने उम्र के बड़े अंतर को नजरअंदाज करते हुए प्यार किया।
Some of the recent viral pictures of #AnanyaPanday and #AdityaRoyKapur that has left the internet asking for more. ♥️ pic.twitter.com/6pasWv5fB7
— Filmfare (@filmfare) October 28, 2023
रणबीर कपूर ने रिलेशनशिप को लेकर दिया था हिंट
बता दें कि, अपने एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने आदित्य और अनन्या के रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर बड़ा हिंट दिया था। उन्होंने कहा था- ‘मुझे पता है कि वो एक लड़की को पसंद करता है, जो अक्षर A से शुरू होता है।’ वहीं इससे पहले करण जौहर ने अपने शो कॉफी विद करण में भी इस कपल को लेकर हिंट दिया था।