Aditya Chopra: 52 साल के हुए आदित्य चोपड़ा, ऐसे शुरु हुई थी रानी के साथ इनकी लव स्टोरी
Aditya Chopra: आदित्य चोपड़ा का भी इंडस्ट्री में एक नाम है और हर कोई इनके साथ काम करना चाहता है। आदित्य चोपड़ा आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है फिल्म निर्माता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें
नई दिल्ली। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले हर एक्टर और एक्ट्रेस का सपना होता है कि वो एक बार तो यश राज फिल्म्स में काम करें और हो भी क्यों ना इस समूह ने ना जाने कितनों को सुपरस्टार बनाया है। यश राज फिल्म्स को यश राज ने खड़ा किया था हालांकि, अब वो तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनकी जगह उनके बेटे आदित्य चोपड़ा इसको चलाते है। आदित्य चोपड़ा का भी इंडस्ट्री में एक नाम है और हर कोई इनके साथ काम करना चाहता है। आदित्य चोपड़ा आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे है। ऐसे में चलिए जानते है फिल्म निर्माता के बारे में कुछ दिलचस्प बातें-
आदित्य चोपड़ा की पर्सनल लाइफ
आदित्य चोपड़ा एक भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, लेखक, फिल्म वितरक और स्टूडियो कार्यकारी हैं। व्यापक रूप से भारतीय फिल्म मनोरंजन में सबसे प्रभावशाली कार्यकारी में आदित्य चोपड़ा को माना जाता है। वह भारत की बहु-राष्ट्रीय फिल्म, मीडिया और मनोरंजन समूह यश राज फिल्म्स के वर्तमान अध्यक्ष हैं। आदित्य चोपड़ा का जन्म 21 मई 1971 को मुम्बई में हुआ था। इनके पिता बॉलीवुड के दिवंगत फिल्म निर्देशक यश चोपड़ा और माता दिवंगत पामेला चोपड़ा है। वहीं आदित्य चोपड़ा की शादी शुदा लाइफ की बात करें तो इन्होंने साल 2001 में पायल खन्ना से शादी की इसके बाद साल 2009 में दोनों अलग हो गए। उसके बाद आदित्य चोपड़ा ने साल 2014 में बॉलीवुड की क्वीन रानी मुखर्जी से शादी की। दोनों की एक प्यारी बेटी भी है जिसका नाम अदिरा चोपड़ा है।
रानी मुखर्जी से साल 2014 में की शादी
वही रानी मुखर्जी ने एक शो में बताया था कि उनकी आदित्य चोपड़ा से मुलाकात मुझसे शादी करोगी के दौरान हुई थी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की थी। इस फिल्म से ही दोनों की दोस्ती हो गई और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती गहरी होती गई। दोनों के रिश्तें की खबर आग की तरह फैलने लगी जिससे यश चोपड़ा और पामेला चोपड़ा को दिक्कत होने लगी थी क्योंकि आदित्य चोपड़ा पहले से शादी शुदा थे। आदित्य ने बाद में पायल से तालाक लेकर अपने घर वालों को मना कर उनसे शादी की थी।