Connect with us

मनोरंजन

Aditya Narayan: आदित्य नारायण ने दिखाया बेटी का चेहरा, तस्वीर में काफी क्यूट लगीं नन्हीं त्विषा

Aditya Narayan: आदित्य नारायण ने कोरोना के बीच 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी। शादी में करीबियों को ही शामिल किया गया था। इस साल फरवरी में आदित्य के घर बेटी का जन्म हुआ। आदित्य ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बेटी के नाम का मतलब भी बताया था।

Published

aaditya naraya

नई दिल्ली। सिंगर और होस्ट आदित्य नारायण के घर फरवरी में प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ था। वाइफ श्वेता ने 24 तारीख को प्यारी से बेटी को जन्म दिया था। अब उनकी बेटी 3 महीने की होने वाली है ऐसे में आदित्य ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी की खूबसूरत तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ ही उन्होंने अपनी बेटी का चेहरा पब्लिकली दिखाया है। हालांकि इससे पहले भी आदित्य नारायण अपनी बेटी की तस्वीरें शेयर कर चुके है लेकिन उन तस्वीरों में बेटी का चेहरा नहीं दिखा था। वहीं, अब इस तस्वीर में बेटी का चेहरा देखने के बाद फैंस इस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। आदित्य नारायण की शेयर की गई तस्वीर पर हिमेश रेशमिया, सुनिधि चौहान, विशाल ददलानी, पलक मुच्छल और विक्रांत मेसी समेत कई लोगों ने कमेंट भी किए हैं।

aaditya naraya..

तस्वीर शेयर करते हुए लिखी ये बात

आदित्य नारायण ने अपनी बेटी की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है, कल 3 महीने की हो जाएगी हमारी खूबसूरत एंजेल त्विषा। बता दें, आदित्य नारायण ने अपनी बेटी का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया है और इस पर पहली तस्वीर शेयर की है। यहां हैरानी की बात ये है की तस्वीर शेयर करने के साथ ही बेटी यानी त्विषा के 1403 फॉलोअर्स भी हो गए हैं। विशाल ददलानी ने त्विषा की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, ‘पैरों का आशीर्वाद लेकर शो शुरू करते हैं’। तो वहीं, सुनिधि चौहान ने लिखा है, ऑले मेला बच्चा, गॉड ब्लेस यू माई ऐंजल।


बताया था बेटी के नाम का मतलब

आदित्य नारायण ने कोरोना के बीच 1 दिसंबर 2020 को शादी की थी। शादी में करीबियों को ही शामिल किया गया था। इस साल फरवरी में आदित्य के घर बेटी का जन्म हुआ। आदित्य ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान बेटी के नाम का मतलब भी बताया था। आदित्य ने त्विषा का मतलब बताते  हुए कहा था, सूरज की चमकती हुई किरणें। साथ ही यह भी बताया था कि उनके पिता का नाम उदित यानी उगता सूरज है तो बेटी का नाम उनसे जुड़ा हुआ है।

aaditya naraya...

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement