नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर का दूसरा पार्ट रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है और फिल्म को 10 कट के साथ यूए सर्टिफिकेट दिया गया है। फिल्म में रिलीज में 7 दिन का समय बचा है और मेकर्स जमकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। हाल ही में सनी देओल के देश के जवानों के साथ गदर के गानों पर थिरकते हुए देखा गया। अब फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और अभी से धड़ल्ले से टिकट बुक की जा रही है।
View this post on Instagram
जबरदस्त हो रही एडवांस बुकिंग
सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर ‘गदर 2’ के लिए एडवांस बुकिंग की शुरुआत रविवार से ही गई थी। मीडिया रिपोट्स की मानें तो अब तक मूवीमैक्स सिनेमा में फिल्म के 1985 टिकट्स बेचे जा चुके हैं,जबकि मिराज सिनेमा में 2500 टिकट, और सिनेपोलिस में 3900 एडवांस टिकट बुक हो चुके हैं। ये सिर्फ बीते 3 दिन का आंकड़ा है और अभी फिल्म के रिलीज में 7 दिन का समय बाकी हैं। खास बात ये है कि फिल्म की एडवांस बुकिंग अभी पीवीआर और आईनॉक्स में नहीं खुली है। जब पीवीआर और आईनॉक्स में एडवांस बुकिंग ओपन होगी, तो आकंडा और ज्यादा बढ़ सकता है।
View this post on Instagram
अक्षय की ओएमजी-2 से होने वाला है क्लैश
बता दें कि एडवांस बुकिंग के मामले में हालिया रिलीज ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के 12,000 टिकट्स बिके थे। जबकि सत्यप्रेम की कथा’ के 9,800 टिकट बिके थे। गौरतलब है कि गदर-2 की जबरदस्त एडवांस बुकिंग पर फिल्म के मेकर्स और डायरेक्टर भी खुश हैं। डायरेक्टर अनिल शर्मा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि गदर-2 पर भगवान पूरी तरह मेहरबान है। खैर ये तो रिलीज के दिन ही पता चलेगा कि भगवान कितना मेहरबान है, क्योंकि 11 अगस्त को ही अक्षय कुमार शिव के दूत बन दस्तक दे रहे हैं। फिल्म ओएमजी-2 भी इसी दिन रिलीज होने वाली है। अभी से सोशल मीडिया पर दोनों फिल्मों को लेकर क्लैश शुरू हो चुका है।