newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Jawan Advance Booking: मुंबई में शुरू हुई जवान की एडवांस बुकिंग, 1850 रुपये तक का बिक रहा एक टिकट

Jawan Advance Booking: हालांकि पहले कहा जा रहा कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी लेकिन फिल्म तीन ही भाषाओं में ही रिलीज होगी।फिल्म की टिकट की कीमत की बात की जाए तो सुबह के शो की टिकट 250 से शुरू हो रही है, जबकि रात की 2डी आईमैक्स की टिकट 1,850 रुपये की बिक रही हैं।

नई दिल्ली। किंग खान यानी शाहरुख खान की फिल्म जवान का ट्रेलर रिलीज हो चुका है और ट्रेलर को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। शाहरुख खान सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं। अब फिल्म के तीन गाने और ट्रेलर रिलीज हो चुका है और फिल्म के रिलीज होने में 6 दिन का वक्त बाकी है। फिल्म को लेकर बज तो एक्टर की पिछली फिल्म पठान से ज्यादा बन रहा है, हालांकि देखना होगा कि फिल्म पहले दिन कितना कमा सकती हैं। फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म की एडवांस बुकिंग कहां-कहां शुरू हो चुकी हैं और अब तक फिल्म की कितनी टिकट्स बिक चुकी हैं।


मुंबई में हाउसफुल जा रहे शो

भारत में कल से देश के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है।मुंबई के चुनिंदा मल्टीप्लेक्स में बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और हजारों टिकट भी बिक चुकी हैं। मुंबई के पीवीआर आइकन (लोअर परेल), पीवीआर लक्स (लोअर परेल) और पीवीआर इनफिनिटी (मलाड) में फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। कहा जा रहा है कि मुंबई में सारी सीटें फुल हो रही हैं और थिएटर के मालिक दर्शकों के बज को देखते हुए बहुत खुश हैं। बता दें कि इन मल्टीप्लेक्स में हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में फिल्म दिखाई जाएगी,जबकि 2डी और आईमैक्स  में हिंदी और तेलुगु भाषा में फिल्म दिखाई जाएगी।


1850 रुपये में बिक रही टिकट

हालांकि पहले कहा जा रहा कि फिल्म 5 भाषाओं में रिलीज होगी लेकिन फिल्म तीन ही भाषाओं में ही रिलीज होगी।फिल्म की टिकट की कीमत की बात की जाए तो सुबह के शो की टिकट 250 से शुरू हो रही है, जबकि रात की 2डी आईमैक्स की टिकट 1,850 रुपये की बिक रही हैं। आने वाले समय में टिकट के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं। पठान के समय में भी रिलीज के बाद फिल्म की टिकट 21 सौ रुपये में बिकी थी।