
नई दिल्ली। इस हफ्ते टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘गणपथ रिलीज होने वाली है लेकिन उससे पहले ही कृति सेनन ने नेशनल फिल्म पुरस्कार जीत लिया है। जिसकी बधाई टाइगर श्रॉफ समेत बॉलीवुड के कई स्टार्स ने दी हैं। कल से ही कृति सेनन सोशल मीडिया पर छाई हुई है। उनकी फिल्म गपणथ की रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को तोहफा मिल गया है। अब फैंस का दिल खुश करने के लिए टाइगर और कृति दोनों ने कमर कस ली है और फिल्म से धमाकेदार प्रोमो जारी किया है। प्रोमो में टाइगर अलग ही एक्शन अवतार में दिख रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि नए प्रोमो में क्या खास है।
View this post on Instagram
शुरू हुई फिल्म की एडवांस बुकिंग
‘गणपथ’ 20 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है और रिलीज में बहुत कम समय बचा है। फैंस के एक्साइटमेंट को बढ़ाते हुए मेकर्स ने फिल्म से नया प्रोमो जारी किया है और एडवांस बुकिंग शुरू करने की जानकारी भी दी है। प्रोमो में शेयर कर एक्टर ने लिखा- जाने के लिए 2 दिन..यह 2 साल की यात्रा आखिरकार जीवंत हो गई। #गणपथ की दुनिया जल्द ही आपकी होगी। एडवांस बुकिंग चालू। अभी बुक करें।
View this post on Instagram
अब फैंस फिल्म की बुकिंग करा सकते हैं क्योंकि एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म के लिए सभी स्टार्स ने खूब मेहनत की है। फिल्म में आपको टाइगर-कृति के अलावा अमिताभ बच्चन भी बिल्कुल अलग अवतार में दिखने वाले हैं। ये फिल्म भविष्य पर आधारित है, जब एआई हद से ज्यादा तरक्की कर लेगी। फिल्म में अमिताभ बच्चन और टाइगर गरीबों के मसीहा हैं, तो गरीब लोगों के अधिकारों और हक के लिए लड़ते हैं। फिल्म में धांसू वीएफएक्स और एक्शन सीन्स को फिल्माया गया है। कृति में फिल्म में एक्शन करती दिख रही हैं।
View this post on Instagram
रिलीज से पहले फैंस से मिलेंगे टाइगर
बता दें कि टाइगर फिल्म के रिलीज से पहले अपने फैंस से मुलाकात कर सकते हैं। वो अपने सभी फैंस को एक जगह बुलाने का भी प्लान कर रहे हैं, जिससे वो प्री-रिलीज इवेंट में भाग ले सकें। पिंकविला की रिपोर्ट की मानें तो टाइगर गेयटी गैलेक्सी थिएटर में अपने फैंस से मिलने के लिए जा सकते हैं। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टाइगर श्रॉफ खुद इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे और वह कुछ खास प्रदर्शन करेंगे और अपने प्रशंसकों के साथ बातचीत करेंगे। कार्यक्रम में लगभग 1000 फैंस मौजूद रहेंगे।’
View this post on Instagram
दूसरी बार एक साथ काम कर रहे हैं टाइगर और कृति
बात फिल्म की करें तो ये कृति और टाइगर की साथ में दूसरी फिल्म है, इससे पहले दोनों ने साथ में हीरोपंती में काम किया था। अब दोनों पहली बार एक विज्ञान-फाई डायस्टोपियन एक्शन थ्रिलर में दिखने वाले हैं। फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है और फिल्म में एली अवराम भी दिख रही है। अभी तक फिल्म के कई गाने रिलीज हो चुके हैं,जो फैंस को काफी पसंद आ रहे हैं। अब देखना होगा कि फिल्म दर्शकों पर जादू चला पाती है,या नहीं।