newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Surveen Chawla: 10 साल बाद सुरवीन चावला दूसरी बार कान के रेड कॉर्पेट पर दिखाएंगी अपना जलवा, एक्ट्रेस ने कहा- काफी एक्साइटेड हूं

Surveen Chawla: सुरवीन चावला ने इस पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं ये मेरा दूसरी बार है जब मैं कान फिल्म फेस्टिवल में कदम रखने वाली हूं। कान फिल्म फेस्टिवल मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और इसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं।

नई दिल्ली। इन दिनों हर तरफ कान फिल्म फेस्टिवल के चर्चे देखने को मिल रहे है। कान फिल्म फेस्टिवल 2023, 16 मई से शुरु हुआ था जो कि 27 मई तक चला है। इस फिल्म फेस्टिवल  में वैसे तो हर साल कई भारतीय अभिनेता जाते है लेकिन इस बार भारतीय लोगों की संख्या काफी ज्यादा है। अब तक रेड कॉर्पेट पर ,सारा अली खान, उर्वशी रौतेला, मानुषी छिल्लर, ऐश्वर्या राय, सपना चौधरी और मृणाल ठाकुर ने अपना जलवा बिखेरा है। अब इसी लाइन में एक नाम और शामिल हो गया है वो नाम बॉलीवुड एक्ट्रेस सुरवीन चावला का है। अभिनेत्री 10 साल बाद दूसरी बार कान फिल्म फेस्टिवल में जलवा बिखेरने को तैयार है। एक्ट्रेस ने इसी पर अब खुलकर बात की है तो चलिए जानते है कि सुरवीन ने इस पर क्या कहा है-

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla)


सुरवीन चावला भी कान फिल्म फेस्टिवल पहुंचेगी

सुरवीन चावला ने इस पर अपनी खुशी जताते हुए कहा कि मैं इस प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल में जाने के लिए काफी उत्साहित हूं ये मेरा दूसरी बार है जब मैं कान फिल्म फेस्टिवल में कदम रखने वाली हूं। कान फिल्म फेस्टिवल मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है, और इसको लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं। इस प्रतिष्ठित कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनना काफी गर्व की बात है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Surveen Chawla (@surveenchawla)


10 साल बाद दूसरी बार लेगी शिरकत

आपको बता दें कि इससे पहले सुरवीन चावला साल 2013 में कान फिल्म फेस्टिवल में दिखाई दी थी। साल 2013 में अभिनेत्री ने रेड कॉर्पेट पर अपना जलवा बिखेरा था। एक्ट्रेस इस दौरान अपनी फिल्म ‘अग्ली’ के लिए शुरुआत की थी। सुरवीन के लुक की लोगों ने काफी सराहना की थी। अब एक्ट्रेस पूरे 10 साल बाद दूसरी बार रेड कॉर्पेट पर नजर आएंगी। ऐसे में सुरवीन के फैंस भी उनका काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे है। हर कोई एक्ट्रेस के कान फिल्म फेस्टिवल के लुक को देखने के लिए बेताब है।