newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Bharti Singh: 15 साल बाद भारती सिंह ने फिर थाम ली राइफल, बताया कैसे कॉलेज लाइफ में बंदूक से रहा गहरा नाता

Bharti Singh: अपने व्लॉग में भारती अपने टारगेट कार्ड से पति हर्ष लिंबाचिया को डराने की कोशिश करती है लेकिन उससे पहले ही गोला(भारती सिंह का बेटा) सारी मेहनत पर पानी फेर देता है। दरअसल भारती गोले को अपना टारगेट कार्ड दिखाती है लेकिन गोला टारगेट कार्ड को फाड़ देता है

नई दिल्ली। कॉमेडियन भारती सिंह लोगों को हंसाने के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने लल्ली बनकर लोगों के दिलों में अपनी अलग ही पहचान बना ली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि हंसाने के अलावा भारती सिंह राइफल चलाने का भी हुनर रखती हैं। जी हां इस बात का खुलासा खुद भारती सिंह ने अपने व्लॉग में किया है। अब 15 साल बाद भारती ने दोबारा राइफल थाम ली है और वो अब दोबारा प्रैक्टिस कर रही हैं। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में क्या कहा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Bharti Singh (@bharti.laughterqueen)


भारती ने शेयर किया 15 साल पहले का किस्सा

भारती ने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है, जिसमें वो राइफल के साथ प्रैक्टिस करती दिख रही हैं और उनके कोच भी कह रहे हैं कि उन्हें दोबारा प्रैक्टिस शुरू कर देनी चाहिए। व्लॉग में खुद भारती ने खुलासा किया है कि कभी राइफल के लिए नेशनल्स के लिए जाया करती थी। इसके अलावा इंग्लिश डेली से बात करते हुए भारती ने कहा- 15 साल पहले जब मैं राइफल शूटिंग का अभ्यास करती थी, तब मैं नेशनल्स के लिए भी जाया करती थी ,लेकिन तब सबके पास अपनी राइफल होती थी लेकिन मेरे पास नहीं थी। हम यूनिवर्सिटी की तरफ से जाते थे। तब मैंने सोचा था कि मुझे बहुत सारा पैसा कमाना है और खुद की राइफल लेनी है।

पति हर्ष को की डराने की कोशिश

अपने व्लॉग में भारती अपने टारगेट कार्ड से पति हर्ष लिंबाचिया को डराने की कोशिश करती है लेकिन उससे पहले ही गोला(भारती सिंह का बेटा) सारी मेहनत पर पानी फेर देता है। दरअसल भारती गोले को अपना टारगेट कार्ड दिखाती है लेकिन गोला टारगेट कार्ड को फाड़ देता है। भारती कहती है कि तुमने ये कार्ड क्यों फाड़ा, इसी से तो मैं तुम्हारे पिता को डराने वाली थी। काम की बात करें तो भारती सिंह कपिल शर्मा शो का हिस्सा है, और वहां कपिल की भाभी यानी बच्चा यादव की पत्नी का रोल प्ले करती है, इसके अलावा वो कपिल की बुआ का रोल भी करती हैं।