newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Srimad Ramayan: आदिपुरुष के बाद अब टीवी पर दिखाई जाएगी भगवान राम की भव्यता, सामने आया श्रीमद रामायण का टीजर

Srimad Ramayan: गुरुवार को शो से जुड़ा एक छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें गंगा नदी में बहते फूलों के साथ भगवान राम की सौम्यता की झलक दिखाई गई है। छोटे से टीजर में ढेर सारे मंदिर, नदी में तैरते मन्नत के दिए दिखाई दे रहे हैं

नई दिल्ली। ओम राउत की आदिपुरुष के बाद अब छोटे पर्दे पर एक बार भगवान राम की गाथा नए अंदाज के साथ दिखाई जाने के लिए तैयार है। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर श्रीमद रामायण नाम का शो जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसमें भगवान राम की भव्यता को दिखाया जाएगा। हालांकि इसके लिए आपको कुछ महीनों का इंतजार करना पड़ेगा क्योंकि सीरियल अगले साल टीवी पर दिखाया जाएगा। तो चलिए शो के बारे डिटेल के साथ जानते हैं।


रिलीज हुआ छोटा सा टीजर

गुरुवार को शो से जुड़ा एक छोटा सा टीजर रिलीज किया गया है, जिसमें गंगा नदी में बहते फूलों के साथ भगवान राम की सौम्यता की झलक दिखाई गई है। छोटे से टीजर में ढेर सारे मंदिर, नदी में तैरते मन्नत के दिए दिखाई दे रहे हैं, जिसके बाद आसमान में भगवान राम की प्यारी सी छवि दिखाई गई है। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि शो में भगवान राम का रोल प्ले कौन करेगा और शो के बाकी कलाकारों के लिए किन्हें चुना गया है। शो को लेकर अभी काफी कुछ सामने आना बाकी है लेकिन शो का प्रोमो देखकर यूजर्स को फिल्म आदिपुरुष याद आ गई। यूजर्स का कहना है कि उम्मीद करते हैं कि ये शो आदिपुरुष के जैसा नहीं होगा


यूजर्स को सता रही है चिंता

एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- यह श्री राम के साथ न्याय है! एक दूसरे यूजर ने लिखा-सभी प्रोडक्शन हाउस ने जनता के भावनात्मक पक्ष पर भरोसा करना शुरू कर दिया है। एक अन्य यूजर ने लिखा- शानदार समय राम मंदिर का उद्घाटन… बस आदिपुरुष जैसा कुछ मत बनाना। कमेंट्स को देखकर साफ पता चल रहा है कि यूजर्स के मन में कही न कही इस बात का डर है कि शो आदिपुरुष जैसा न हो।गौरतलब है कि फिल्म आदिपुरुष में पौराणिक महाकाव्य रामायण का मजाक बनाया गया। फिल्म में अभद्र भाषा और घटिया शैली का प्रयोग किया गया, जो दर्शकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया था।