नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी फिल्मों के अलावा तंबाकू और गुटखा बनाने वाली सबसे बड़ी कंपनी ”विमल पान मसाला” के ब्रांड एम्बेस्डर हैं। अजय पिछले काफी सालों से तंबाकू युक्त पान मसाला विमल का एंडोर्समेंट कर रहे हैं। इस वजह से अजय कई बार ट्रोल भी होते रहते हैं और सोशल मीडिया पर मीम मटेरियल बनते रहते हैं। लेकिन लगता है अजय देवगन का यूं ट्रोल होते रहना उनकी पत्नी काजोल को अच्छा लग रहा है। शायद यही वजह है कि अब काजोल भी अपने पति की तरह ऐसी नशीली और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक वस्तुओं को प्रमोट करने के लिए मैदान में उतर आईं हैं। तो चलिए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से।
View this post on Instagram
काजोल ने किया वाइन को प्रमोट:
दरअसल, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में काजोल ”Goatfather” की बोतल पकड़ी हुईं नजर आ रही हैं। बता दें कि Goatfather एक प्रसिद्ध वाइन यानी अल्कोहल है। इस तस्वीर के साथ काजोल ने कैप्शन लिखा है- ”हो सकता है कि मैं शराब न पीऊं लेकिन ऐसा कुछ नहीं है कि मैं इससे अच्छा हंस नहीं सकती।” बता दें कि तस्वीर में काजोल वाइन की बोतल को पकड़े हंसती हुईं नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि इस तस्वीर के साथ एक्ट्रेस ने ये क्लेम किया है कि उन्होंने शराब नहीं पी है। लेकिन काजोल जैसी बड़ी अभिनेत्री जो इंडस्ट्री में एक मकाम रखती हैं और जिनके इतने सारे फैंस हैं। उनके लिए इस वाइन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करना ही इसके प्रमोशन के लिए काफी है।
View this post on Instagram
Goatfather इंडिगो वाइन ग्रुप की फेमस वाइन है जिसकी शुरआती कीमत इंडिया में 2100 रूपये से अधिक है। इस वाइन को बनाने में कई तरह की सब्जियों का इस्तेमाल किया जाता है।