
नई दिल्ली। बीते दिन अंबानी परिवार में उत्सव का माहौल देखा गया। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी का हाल ही बर्थडे सेलीब्रेट किया गया। इस बर्थडे पार्टी में पूरी फैमिली ने शिरकत लिया। जन्मदिन की पार्टी दुबई में सेलीब्रेट की गई थी। इस दौरान अनंत अंबानी की होने वाली पत्नी राधिका मर्चेंट भी दिखाई दी। इस बार अनंत ने अपना 28वां जन्मदिन सेलीब्रेट किया। पार्टी में पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम और राहत फतेह अली खान ने भी अपनी लाइव परफॉर्मेंस दी। अनंत अंबानी का जन्म 10 अप्रैल को था। अनंत अंबानी के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं।
@itsaadee wows the audience with his electrifying live performance at Anant Ambani’s #birthday bash in Dubai. The singer never fails to impress with his soulful voice and energetic stage presence! ?? #atifaslam #AnantAmbani #LivePerformance #Dubai #music #celebritynews pic.twitter.com/fKLlNvCOgR
— Pakistan Viral Series (@pakviralseriess) April 11, 2023
अनंत अंबानी ने दुबई में किया था जन्मदिन सेलीब्रेट
अनंत अंबानी की यह बर्थडे पार्टी अरब के रेगिस्तान में भव्य आउटडोर कैंपसाइट टेरा सोलिस में आयोजित की गई थी। वहीं ईशा अंबानी के फैन पेज ने अनंत अंबानी के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें औप वीडियोज अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इन फोटो और वीडियो में राधिका बेहद खूबसूरत लग रही थी। वहीं अनंत अंबानी के बर्थडे में आतिफ असलम ने जो परफॉर्मेंस दी थी उसको पाकिस्तान वायरल सीरीज नाम के पेज ने शेयर किया हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा दुबई में अनंत अंबानी की #जन्मदिन की पार्टी में अपने शानदार लाइव प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक अपनी भावपूर्ण आवाज और ऊर्जावान मंच उपस्थिति से प्रभावित करने में कभी असफल नहीं होता!
राधिका स्काई डाइविंग करने पहुंची
वहीं अनंत अंबानी के बर्थडे के बाद उनकी होने वाली पत्नी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जो कि काफी वायरल हो रही है। राधिका मर्चेंट दुबई में अपने दोस्तों के साथ स्काई डाइविंग करने पहुंची हैं। इस दौरान राधिका कैजुअल लुक में दिखाई दे रही हैं, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। राधिका ने ब्लैक कलर की पेंट और व्हाइट कलर की टी-शर्ट पहना हुआ हैं। उनके जूतों की बात करें त उन्होंने adidas के जूते पहने है जो सबका ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
Among a gleaming line up, Rahat Fateh Ali Khan also took the stage for a spectacular performance in celebration of Anant Ambani’s birthday ?? #RahatFatehAliKhan #AnantAmbani (?: Khaleej Times) pic.twitter.com/VLX8fh9mnj
— Galaxy Lollywood (@galaxylollywood) April 11, 2023