
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि कुछ लोग अनुपमा के पीछे लग जाते हैं और अनुपमा पर हमला बोल देते हैं। हमलावर अनुपमा के बाल खींचते हैं। जिसके बाद वो अनुपमा की साड़ी खींचते हैं। इसके साथ ही हमलावर रेप की धमकी देते हैं। हमलावर की बात सुनकर अनुपमा डर जाती है।आज के एपिसोड में अनुपमा की हालत देख कर अनुज घबरा जाता है। वो खुद को संभाल नहीं पाता है।
वनराज की होगी वापसी
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि अनुपमा बदहवास हालात में घर में आती है और अनुज उसे देखकर हैरान हो जाता है। वो अनुपमा को पानी पिलाता है और पूछता है कि क्या हुआ। अनुपमा सब कुछ सच-सच बता देती है जिसके बाद अनुज कड़ा फैसला लेने की सोचता है। डिंपी घबरा जाती है और कहती है कि ये सब मेरी वजह से हो रहा है लेकिन अनुपमा समझाती है कि गलती उनकी है और डर हम रहे हैं…उन लोगों को सजा मिलकर रहेगी। अनुपमा डिंपी का हौसला बढ़ाने की कोशिश करती है साथ ही अनुज छोटी को लेने के लिए निकल जाता है।
मिसिंग होगी पाखी
उधर वनराज को सब कुछ पता चल जाता है। वो कहता है कि इतना कुछ हो गया और उसे किसी ने बताया नहीं। अनुपमा मदद कर रही है, अच्छी बात है लेकिन अपने परिवार को जोखिम में डालकर नहीं। जिसके बाद पता चलता है कि पाखी घर नहीं आई है। सभी लोग घबरा जाते हैं। पाखी भागती हुई आती है और बताती है कि कैब ड्राइवर ने उसके साथ गलत हरकत करने की कोशिश की। ये सुनकर वनराज बौखला जाता है और कहता है कि अगर आज पाखी के साथ कुछ हुआ होता तो तुम क्या करती अनुपमा। अपकमिंग एपिसोड में डिंपी घर छोड़कर जाने की बात कहेगी।