नई दिल्ली। बोल्डनेस की बात आती है तो सबसे पहले रानी चटर्जी का नाम टॉप पर आता है। एक्ट्रेस बोल्ड से लेकर संस्कारी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। एक्ट्रेस की नई फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं और अब रानी ने अपनी नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है। हालांकि रानी ने फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी है लेकिन अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपडेट डाला है, तो चलिए जानते हैं कि फिल्म का नाम क्या है और फिल्म एक्ट्रेस किस हीरो के साथ कर रही हैं।
प्रेम सिंह के साथ रानी की फिल्म
रानी चटर्जी ने हमेशा की तरह अपना इंस्टा अपडेट किया है, और अपनी नई फिल्म की जानकारी दी है। एक्ट्रेस ने एक्टर प्रेम सिंह का लगाया पोस्ट शेयर किया है जिसमें दोनों साथ दिख रहे हैं और लिखा है- कमिंग सून गंगा गीता। गंगा गीता एक्ट्रेस की नई फिल्म का नाम है, जिसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि ट्रेलर के लिए फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा लेकिन फैंस फिल्म को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
कई फिल्म में आई हैं नजर
बता दें कि रानी चटर्जी और प्रेम सिंह काफी पुराने दोस्त हैं और दोनों ने साथ में कई सारी फिल्में भी की हैं, जिसमें बैरी बहुरिया, मेरा पति मेरा देवता है शामिल है। रानी फिलहाल अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपनी फिटनेस पर भी पूरा ध्यान दे रही हैं और रोजाना जिम की सिजलिंग फोटोज भी पोस्ट करती हैं। एक्ट्रेस ने पहले से काफी वजन घटा लिया है और लगातार अपने फिगर को स्लिम करने पर फोकस कर रही हैं। बता दें कि रानी का एक पॉडकास्ट रिलीज होने वाला है। पॉडकास्ट को आप का हाल बा चैनल पर देख पाएंगे। अभी तक इसका सिर्फ टीजर सामने आया है।