नई दिल्ली। विश्व कप 2023 में भारत की हार से देश के हर फैन का दिल टूट चुका है लेकिन विश्व कप में भारत के शानदार प्रदर्शन को लेकर पूरा देश टीम का हौसला बढ़ा रहा है। हालांकि बॉलीवुड के शहनशाह अमिताभ बच्चन ने ऐसा ट्वीट किया जिससे वो लोगों के निशाने पर आ गए। खुद को बुरी तरह ट्रोल होता देख एक्टर ने दो ट्वीट लगातार और कर दिए हैं। अब एक्टर अपने ट्वीट में भारतीय टीम का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। तो चलिए एक-एक करके जानते हैं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर टीम को लेकर क्या लिखा है।
T 4836 aapne dekh liya match india har gayi
— Adv Rajat prajapati 🧑🎓🧑✈️ (@rajat9565) November 19, 2023
आप ने कहा था आप जब भी मैच देखते हैं टीम हार जाती है , फिर आप को वर्ल्ड कप मैं रिस्क नहीं लेना था 😗
— Nasir Jamal 🇮🇳ناصر جمال (@njcitywalk) November 19, 2023
Aap match nahi dekh rahe ho na? 😏 chupke se ? 😕 pls dekh lo ab shayad se kucch magic ho…! 😫
— Samina Shaikh (@saminaUFshaikh) November 19, 2023
सबसे पहले आप अपना tv बन्द करदो sir…. pic.twitter.com/LvW23DTzq5
— Pranjul Sharma (@pranjultweet) November 19, 2023
क्या आप गेम देख रहे हो सर? 😂
— Dharmanand Joshi (@hancy_dharma) November 19, 2023
पुराने ट्वीट पर हुए ट्रोलिंग का शिकार
पहले बात करते हैं इस ट्वीट की, जिसकी वजह से यूजर्स ने उन्हें निशाना बनाया। ये ट्वीट यूजर्स को काफी क्रिप्टिक लगा और उन्होंने अमिताभ को ट्रोल करना शुरू कर दिया है। दरअसल एक्टर ने लिखा था- कुछ भी तो नहीं…। ये ट्वीट आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स का सैलाब आ गया। यूजर्स ने एक्टर पर इल्जाम लगाया कि जरूर उन्होंने मैच देखा होगा, इसलिए टीम इंडिया हार गई। एक यूजर ने लिखा- आप ने कहा था आप जब भी मैच देखते हैं टीम हार जाती है , फिर आप को वर्ल्ड कप में रिस्क नहीं लेना था। एक दूसरे यूजर ने लिखा- क्या आप गेम देख रहे हो सर?। एक अन्य यूजर ने लिखा- सबका दिमाग खराब हो गया बॉस! कुछ भी तो नहीं खाली दिल टूटा है बस।
T 4836 – …. your talent , capability and standing is beyond all that .. it is supreme .. the results of the 10 you played exhibited that .. you are a feared team .. just see how many ex Champions and Winners you devastated in this WC .. you are the BEST .. and shall remain so…
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2023
T 4836 – Team India .. last night’s result is not, in anyway, a reflection of your talent , capability and standing .. proud of you .. better things will happen .. keep at it .. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 20, 2023
सोशल मीडिया पर लगाई ट्वीट्स की झड़ी
ट्रोल होने के अब एक एक्टर ने इंस्टा से लेकर ट्विटर तक पर नए ट्वीट्स की झड़ी लगा दी। नए ट्विस्ट में अमिताभ बच्चन टीम का हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर दो ट्वीट किए। पहले ट्वीट में उन्होंने लिखा-“टीम इंडिया.. कल रात का नतीजा किसी भी तरह से आपकी प्रतिभा, क्षमता और हैसियत का प्रतिबिंब नहीं है.. आप पर गर्व है.. बेहतर चीजें होंगी.. लगे रहो। घंटे भर बात भी उन्होंने एक और ट्वीट किया और लिखा- “आपकी प्रतिभा, क्षमता और प्रतिष्ठा इन सब से परे है.. यह सर्वोच्च है.. आपके द्वारा खेले गए 10 मैचों के नतीजों ने प्रदर्शित किया है कि.. आप एक भयभीत टीम हैं.. बस देखें कि आपने इस विश्व कप में कितने पूर्व चैंपियंस और विजेताओं को तबाह कर दिया है.. आप सर्वश्रेष्ठ हैं.. और बने रहेंगे।
View this post on Instagram
इंस्टा पर भी किया पोस्ट
इसके अलावा एक्टर ने इंस्टा पर भी टीम के लिए पोस्ट लिखा। अपनी खुद की फोटो पोस्ट कर एक्टर ने लिखा- नहीं नहीं नहीं.. टीम इंडिया.. अभी बंद नहीं.. तुम हमारा गौरव हो.. तुम वो दिल हो जहां हाथ टिकते हैं। फोटो सामने आने के बाद यूजर्स एक्टर से उनका हालचाल ले रहे हैं और पूछ रहे हैं कि उनका हाथ कैसा है।