
नई दिल्ली। बीती रात बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) के विनर की अनाउंसमेंट की गई। पूरे 4 महीने की जर्नी के बाद फाइनली बिग बॉस 17 को अपना विजेता मिल गया है। स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) बिग बॉस सीजन 17 के विजेता बने। वहीं अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) पहले रनर अप रहे। मनारा चोपड़ा (Manara Chopra) ने टॉप 3 में अपनी जगह बनाई और शॉकिंगली अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) का नाम टॉप 3 से भी नदारद नजर आया। एक्ट्रेस टॉप 5 में तो पहुंची थीं लेकिन चौथे स्थान पर एविक्ट हो गईं। वहीं अरुण (Arun) पांचवें स्थान पर रहे। अब मुनव्वर के विनर बनते ही सोशल मीडिया पर एक और बहस तेज हो गई है, जो काफी इंट्रेस्टिंग है क्योंकि इसका डायरेक्ट कनेक्शन बॉलीवुड के भाईजान और बिग बॉस के होस्ट सलमान खान (Salman Khan) से है। तो आइए जानते हैं पूरा माजरा…
View this post on Instagram
जैसा कि आप जानते हैं बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के टॉप टू में मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) और अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) थे लेकिन ट्रॉफी मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) ने अपने नाम की। हालांकि डिजर्विंग अभिषेक कुमार (Abhishek kumar) भी लग रहे थे। बिग बॉस के घर में सबसे ज्यादा उतार-चढ़ाव भरी जर्नी उनकी ही रही और वो सोशल मीडिया ट्रेंड्स में भी थे। लेकिन मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) ने ट्रॉफी लिफ्ट की। अब थोड़ा फ्लैशबैक में चलते हैं। वक़्त था बिग बॉस OTT 2 के ग्रैंड फिनाले का, सलमान खान (Salman Khan) के हाथ में दो हाथ थे। एक हाथ एल्विश यादव (Elvish Yadav) का और दूसरा अभिषेक मल्हन (Abhishek Mallhan) का। सबको लग रहा था कि अभिषेक जीतेंगे, क्योंकि एल्विश बतौर वाइल्ड कार्ड शो में आये थे। जबकि अभिषेक ने शुरुआत से घर के अंदर से लेकर बाहर तक सबका दिल जीता था। लेकिन रेस्ट इज द हिस्ट्री एल्विश यादव (Elvish Yadav) बिग बॉस OTT 2 के विनर बनें।
View this post on Instagram
ऐसे में अब नेटिजन्स सोशल मीडिया पर मजे लूट रहे हैं। तरह-तरह के मीम वायरल कर कह रहे हैं कि ”अभिषेक” नाम में ही खराबी है। अब भला ”अभिषेक” नाम का बंदा सलमान भाई का शो कैसे जीत सकता है। जी हां, बिलकुल सही समझे आप, देश की क्रिएटिव जनता ने तपाक से इस इत्तेफाक को सलमान खान (Salman Khan) की निजी जिंदगी से जोड़ दिया। जहां सलमान खान (Salman Khan) की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की शादी अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से हुई है। ऐसे में नेटिजंस ये बोलकर मजे लूटते नजर आ रहे हैं कि- ”सलमान भाई का तो अभिषेक नाम के बंदे से भी 36 का आंकड़ा ही होगा।”
View this post on Instagram
यूजर्स तरह-तरह के मीम वायरल कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बहार भी नजर आ रही है। एक यूजर ने लिखा- ”अच्छा हुआ विवेक नहीं आया।’‘ एक अन्य ने लिखा- ”अब अभिषेक नाम के बंदे नाम बदल कर आना।” बहरहाल ये तो थी सोशल मीडिया की बात जहां कुछ भी हवा की तरह फ़ैल जाती है और भाप बनकर गायब भी हो जाती है। लेकिन फ़िलहाल रिएलिटी ये है कि मुनव्वर फारुखी (Munawar Faruqui) बिग बॉस 17 (Bigg Boss 17) की ट्रॉफी अपने नाम कर चुके हैं। ट्रॉफी के साथ ही मुनव्वर को 50 लाख रूपये की प्राइज मनी और एक कार भी चैनल की तरफ से मिली है।