
तिरुवनंतपुरम। मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म ‘एम्पुरान’ Empuraan के 17 सीन काटे जाएंगे। एम्पुरान को लेकर छिड़े विवाद के बाद सेंसर बोर्ड ने फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर को सीन काटने का निर्देश दिया है। मोहनलाल की फिल्म को एक्टर और डायरेक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन ने डायरेक्ट किया है। एम्पुरान साल 2019 में ब्लॉकबस्टर बनी फिल्म ‘लुसिफर’ का सीक्वल है। एम्पुरान की रिलीज के बाद ही विवाद शुरू हो गया था। वजह ये है कि एम्पुरान साल 2002 में गुजरात में हुए दंगों पर बेस्ड है।
एम्पुरान को देखने के बाद कई दर्शकों ने फिल्म के सीन्स पर आपत्ति जताई थी। इसके अलावा आरएसएस से जुड़े केरल के संगठनों ने भी एम्पुरान में दिखाए दृश्यों पर आपत्ति जताई थी। आरएसएस के वरिष्ठ नेता जे. नंदकुमार और ए. जयकुमार ने भी एम्पुरान में दिखाए गए सीन्स पर नाराजगी जताई थी। आरोप लग रहा है कि गुजरात दंगों के बारे में फिल्म में गलत तरीके से दिखाया गया है। साथ ही एम्पुरान में एनआईए, आईबी और ईडी का भी नकारात्मक चित्रण किए जाने का आरोप डायरेक्टर सुकुमारन पर लगाया गया है। एम्पुरान के बारे में ये आरोप भी लग रहा है कि तिरुवनंतपुरम स्थित सेंसर बोर्ड के क्षेत्रीय दफ्तर में फिल्म को पास करने वालों ने भी लापरवाही बरती। सेंसर बोर्ड के केरल स्थित दफ्तर के सदस्यों ने एम्पुरान को देखने के बाद सर्टिफिकेट दिया था। वहीं, केरल बीजेपी के अध्यक्ष राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि विवाद पैदा करना कांग्रेस का काम है। बीजेपी फिल्म को फिल्म ही मानती है। जिसे लोग पसंद भी कर सकते हैं और उसकी आलोचना भी की जा सकती है।
#WATCH | Delhi | On actor Mohanlal’s movie ‘L2: Empuraan’, Kerala BJP President Rajeev Chandrasekhar says, “I don’t know how this is a controversy, but controversies are manufactured by the Congress and the INDI alliance because they have really nothing positive to say. Our… pic.twitter.com/L4d7jfyrbu
— ANI (@ANI) March 30, 2025
एम्पुरान पर विवाद इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि इसमें विलेन का नाम ‘बाबा बजरंगी’ रखा गया। सेंसर बोर्ड ने इस पर भी आपत्ति उठाते हुए एम्पुरान के विलेन का नाम भी बदलने के लिए कहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर ने कहा है कि उन्होंने सुकुमारन से कहा है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से जो सीन हटाने के लिए कहा गया है, वो एम्पुरान से हटाकर उसे फिर रिलीज करें। फिल्म में 17 कट लगाने के बाद इसे फिर सेंसर बोर्ड को भेजा जाएगा और वहां से हरी झंडी मिलने के बाद एम्पुरान को फिर रिलीज करना होगा।