
नई दिल्ली। टीवी के टॉप सीरियल अनुपमा में रोजाना कुछ न कुछ ऐसा देखने को मिलता है, जिसे दर्शक शो से जुड़े रहते हैं और लगातार प्यार बरसाते रहते हैं। बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा और शाह हाउस में सभी लोग चिंता में हैं क्योंकि धमकियां मिल रही हैं। बा ये सब देखकर बवाल करती है और नई मुसीबत नहीं मोल लेने के लिए कहती हैं। वो कहती है कि आज तक तूने अपनी मनमानी की है…लेकिन आज नहीं। बा के वापस लेने के लिए कहती है। अपकमिंग एपिसोड में अनुपमा पर हमला होगा।
केस वापस लेने के लिए कहेगी बा
आज के एपिसोड में आप देखेंगे कि बा अनुपमा को समझाने की कोशिश करती हैं कि वो केस वापस ले ले। बा कहती है कि जरूरी नहीं है हर मोर्चा हमारे घर से शुरू हो..वो लोग बहुत खतरनाक हैं और घर में कोई है नहीं। कल को कुछ हुआ तो क्या होगा। अनुपमा कहती है कि ऐसे डर डर के नहीं जीत सकते हैं। लोग जीतना डराएंगे..उतना हमें ऊपर उठकर सामना करना होगा। लेकिन बा आखिरी फैसला सुनाते हुए कहती है कि केस वापस ले। अनुपमा साफ-साफ कहती है कि वो चुप नहीं रहेगी और नही केस वापस लेगी। अनुपमा कसम खाती है कि वो उन लड़कों को बचकर नहीं जाने देगी और सजा दिलवाकर कर रहेगी। बाबूजी और बाकी घरवाले भी अनुपमा का साथ देते हैं।
अनुपमा को मिलेगी रेप की धमकी
अनुपमा घर के लिए निकलती है लेकिन उसकी गाड़ी खराब होती है। जिसके बाद वो ऑटो में बैठकर घर के लिए निकलती है। जहां कुछ लोग अनुपमा के पीछे लग जाते हैं और अनुपमा पर हमला बोल देते हैं। हमलावर अनुपमा के बाल खींचते हैं। जिसके बाद वो अनुपमा की साड़ी खींचते हैं। इसके साथ ही हमलावर रेप की धमकी देते हैं। हमलावर की बात सुनकर अनुपमा डर जाती है। अब देखना होगा कि क्या अनुपमा अपना फैसला बदल देगी।