नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इंडस्ट्री के एक ऐसे एक्टर हैं जिनकी तुलना हमेशा उनके पिता महानायक अमिताभ बच्चन की एक्टिंग और उनके स्टारडम से की गई। दर्शकों ने हमेशा अभिषेक में दूसरा अमिताभ ढूंढने की कोशिश की और शायद यही वजह है कि इंडस्ट्री में अभिषेक को वो मकाम नहीं मिल पाया जिसके वो हकदार थे। लेकिन पिछले कुछ सालों में अभिषेक ने ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी आला अदाकारी का जलवा दिखाकर ये साबित कर दिया कि वो एक बेहतरीन अभिनेता हैं। उन्हें अमिताभ बच्चन बनने की जरुरत नहीं हैं क्योंकि महानायक तो एक ही है, वो अभिषेक बच्चन हैं और यही काफी है। एक्टिंग की दुनिया में अपनी मजबूत पहचान बनाने के बाद अब अभिषेक भी अपने पेरेंट्स- जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के नक़्शे कदम पर चलने की तैयारी कर रहे हैं।
View this post on Instagram
जी हां, बिलकुल सही पढ़ा आपने, फ्री प्रेस जनरल की एक रिपोर्ट की अगर माने तो जूनियर बी अभिषेक जल्द ही राजनीति में अपने कदम रख सकते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो अभिषेक बच्चन अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं। अभिषेक इलाहाबाद निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि एक्टर और पार्टी दोनों की तरफ से इस बात पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।लेकिन इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद अभिषेक के फैंस काफी एक्साइटेड हैं।
View this post on Instagram
हालांकि 2018 में दिए एक इंटरव्यू में जब अभिषेक से पूछा गया था कि क्या वह अपने माता-पिता की तरह राजनीति में प्रवेश करना चाहेंगे तो इस पर अभिषेक ने कहा था – “मैं इसमें कभी नहीं पड़ूंगा।” हालांकि अभिषेक ने अपनी हाल ही में आई फिल्म दसवीं में एक राजनेता का किरदार निभाया था।
View this post on Instagram
ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या वाकई अभिषेक बच्चन राजीनीति की दुनिया में कदम रख अपने मां-बाप की राजनैतिक विरासत को आगे बढ़ाते हैं या नहीं।