newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Priyanka Chopra: कंगना के बाद बहन मीरा और सिंगर अमाल मलिक ने किया प्रियंका का सपोर्ट, लिखा- ये करारा तमाचा है…

Priyanka Chopra: कंगना रनौत के कल वाले बयान को रिट्वीट करते हुए पीसी की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने कहा-“कोई बाहरी व्यक्ति कितना भी बड़ा या सफल क्यों न हो जाए, लेकिन अंत में वह बाहरी ही रहेगा

नई दिल्ली। बॉलीवुड और हॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा के सनसनीखेज खुलासे के बाद से ही हर कोई अपनी राय रख रहा है। पीसी ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में बॉलीवुड की पोल खोलते हुए कहा था कि उन्हें लेकर राजनीति की गई और उन्हें कॉर्नर करने की कोशिश की गई। इस बयान के बाद कल एक्ट्रेस के सपोर्ट में कल कंगना ने बयान दिया था। अब पीसी की बहन मीरा चोपड़ा और सिंगर अमाल मलिक ने प्रियंका को सपोर्ट कर बॉलीवुड के कुछ लोगों को खरी-खरी सुनाई है। तो चलिए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है।

meera

बहन मीरा चोपड़ा ने किया सपोर्ट

कंगना रनौत के कल वाले बयान को रिट्वीट करते हुए पीसी की कजिन सिस्टर मीरा चोपड़ा ने कहा-“कोई बाहरी व्यक्ति कितना भी बड़ा या सफल क्यों न हो जाए, लेकिन अंत में वह बाहरी ही रहेगा। अगर आप उनकी रुल बुक को फॉलो नहीं करते हैं तो ये लोग आपको अलग कर देंगे, काम नहीं देंगे, साइडलाइन कर देंगे। ऐसे लोगों का दम घुटना कब बंद होगा लेकिन @priyankachopra ने जो हासिल किया वह उनके मुंह पर एक करारा तमाचा है !!..। वहीं अमाल मलिक ने ट्वीट कर लिखा- वैसे यह कुछ ऐसा है जिसका मैं रोजाना सामना करता हूं। जब फैन्स मुझसे पूछते हैं कि मैं बॉलीवुड की ज्यादा फिल्में क्यों नहीं करता? अब आप जानेंगे..। बॉलीवुड के अंदर के कपटवाद, लूटपाट और पावरप्ले के बारे में लोगों को जानने की जरूरत है..आप ही देखिए…ऐसी अद्भुत महिला के साथ इन लोगों ने क्या करने की कोशिश की है।

कंगना ने भी किया था सपोर्ट

इससे पहले कंगना ने करण जौहर और शाहरुख का नाम लेकर ट्विटर पर काफी कुछ लिखा था। उन्होंने लिखा था-”  मीडिया ने करण जौहर और पीसी के विवाद के बारे में बहुत कुछ लिखा, क्योंकि करण जौहर और शाहरुख की दोस्ती थी। मूवी माफिया हमेशा कमजोर बाहरी लोगों की तलाश में रहते हैं.. उन्होंने पीसी में एक सही पंचिंग बैग देखा और उन्हें इस हद तक परेशान किया कि उन्हें भारत छोड़ना पड़ा।” इसके अलावा भी कंगना ने सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिखा है।