नई दिल्ली। ये साल होने वाला है धमाकेदार…क्योंकि शाहरुख़ खान की ‘जवान’ के बाद अब बॉलीवुड के दबंग यानि कि सलमान खान दीवाली के मौके पर अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘टाइगर 3’ लेकर आ रहे हैं। सलमान ने खुद अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया पर ‘टाइगर 3’ का पोस्टर शेयर कर फैंस को जानकारी दी है। सलमान ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा है- ‘आ रहा हूं! टाइगर 3 इस बार दीवाली पर’ सलमान की इस घोषणा के बाद निश्चित ही उनके फैंस ख़ुशी से झूम उठे हैं। फिल्म में सलमान खान के साथ कैटरीना कैफ नजर आने वाली हैं।
View this post on Instagram
सलमान खान ने ‘टाइगर 3’ का पोस्टर शेयर किया है। इसमें उनके साथ कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं। सलमान और कैटरीना दोनों ही पोस्टर में बुलेट प्रूफ जैकेट पहने हाथों में मशीन गन थामे सॉल्जर के अवतार में नजर आ रहे हैं। बता दें कि टाइगर 3 फिल्म टाइगर की तीसरी क़िस्त है। इससे पहले टाइगर और टाइगर जिन्दा है ने सिनेमाघरों में खूब धमाल मचाया था।
View this post on Instagram
फिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ टाइगर और जोया नाम के इंडियन और पाकिस्तानी एजेंसी के एजेंट्स के रूप में नजर आए थे। जबरदस्त एक्शन और डायलॉगबाजी से भरपूर टाइगर की तीसरी क़िस्त का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में सलमान ने फाइनली फिल्म के रिलीज की तारीख की घोषणा कर अपने फैंस को ट्रीट दे डाली है।
View this post on Instagram
टाइगर 3 यश राज बैनर के spy यूनिवर्स के तले बनाई गई है । आपको बता दें कि इससे पहले spy यूनिवर्स ने ‘टाइगर जिन्दा है’, ‘वॉर’, ‘पठान’ जैसी ब्लॉकबस्टर फ़िल्में दी हैं। ऐसे में यश राज और spy यूनिवर्स की ओर से ‘टाइगर 3’ को दीवाली का धमाका माना जा रहा है।