newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 October Written Update: सच्चाई जानने के बाद अभीरा से नफरत करेंगे रूही समेत घरवाले, अरमान देगा अपनी पत्नी का साथ

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 7 October Written Update: अब आज आप देखेंगे कि पोद्दार हाउस में माता रानी की घट स्थापना है और इसी त्यौहार में फ़ूफासा रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। अब अभीरा एक बार फिर से अकेली पड़ने वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

नई दिल्ली। ये रिश्ता क्या कहलाता है में फिलहाल जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं। अब सीरियल में संजय यानी फ़ूफासा को पता चल चुका है कि रूही और अभीरा एक-दूसरे की बहने हैं। संजय ने रूही से ये भी सुन लिया है कि अक्षरा की वजह से उसकी मां की मौत हुई थी। अब आज आप देखेंगे कि पोद्दार हाउस में माता रानी की घट स्थापना है और इसी त्यौहार में फ़ूफासा रंग में भंग डालने की पूरी तैयारी कर चुके हैं। अब अभीरा एक बार फिर से अकेली पड़ने वाली है। तो चलिए बताते हैं सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है के आज के एपिसोड का पूरा हाल!!

संजय ने मनीष को किया ब्लैकमेल:

सीरियल ये रिश्ता…के आज के एपिसोड की शुरुआत होती है गोयनका हाउस से जहां रूही और अभीरा मनीष के साथ मस्ती कर रही हैं कि तभी अरमान और रोहित उन्हें लेने आते हैं। यहां अभीरा की अरमान के लिए नाराजगी साफ नजर आती है। अब अरमान और रोहित रूही और अभीरा को लेकर वहां से निकलते हैं। अब आगे मनीष माता रानी के दर्शन के लिए मंदिर जाता है जहां पीछे से संजय आता है और मनीष को वसियत दिखाकर बताता है कि उसे रूही और अभीरा का रिश्ता पता चल चुका है।

इसके बाद मनीष संजय से रिक्वेस्ट करते हैं कि वो अभी ये सच्चाई किसी को न बताये नहीं तो दोनों घर बर्बाद हो जाएंगे। इसपर संजय कहता है कि वो तो जमाई है उसे इस सब से कोई मतलब नहीं है। लेकिन अगर मनीष चाहता है कि ये बात दबी रहे तो उसे घट स्थापना के दिन सबके सामने संजय के पैरों पर गिरकर माफ़ी मांगनी होगी। अपनी बच्चियों के लिए मनीष संजय की ये शर्त मान लेता है।

रूही को पता चली सच्चाई:

घट स्थापना के दिन मनीष संजय से माफ़ी तो मांग लेता है लेकिन आगे आप देखेंगे कि संजय मनीष को धोखा देगा और सबके सामने अभीरा और रूही के रिश्ते का सच बता देगा। इसके बाद रूही अभीरा से नफरत करने लगेगी। वहीं विद्या कहेगी कि अरमान ने एक ऐसी लड़की से शादी कर ली जो एक कातिल की बेटी है। सभी अभीरा से नफरत करने लगेंगे लेकिन यहां अरमान अभीरा का साथ देगा और कहेगा कि कोई तुमपर भरोसा करे या न करे लेकिन मैं करता हूं।