
नई दिल्ली। टीवी की दुनिया के सबसे पॉपुलर और लॉन्ग रनिंग शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इनदिनों जबरदस्त ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। जैसा कि हमने आपको पहले बताया था कि शो में जल्द ही जेनरेशन लीप आने वाला है। जिसमें कहानी का फोकस अक्षरा और अभिनव की बेटी अभीरा पर होगा। इसी कड़ी में शो में इनदिनों काफी उथल-पुथल का महौल है। कल आपने देखा कि आरोही की मौत से घर में ग़म का माहौल है। मनीष, स्वर्णा और सुरेखा आरोही की मौत के लिए अक्षरा को जिम्मेदार मानते हैं। अक्षरा अभिमन्यु को कसम देती है कि वो कभी भी किसी को ये नहीं बताएगा कि आरोही की जान रूही की वजह से गई थी। अब चलिए जानते हैं शो में आज के एपिसोड की कहानी…
View this post on Instagram
घर में आई पुलिस
आरोही की मौत के बाद पुलिस आती है ये पता करने के लिए कि वाकई आरोही की मौत एक एक्सीडेंट है या उसका खून किया गया है। जिसके बाद मनीष पुलिस को कहता है कि ये एक एक्सीडेंट था। हालांकि वो बस ऐसा पुलिस को भेजने के लिए करता है, ऐसे वो अक्षरा को ही आरोही की मौत का जिम्मेदार मान रहा है। इसके बाद अक्षरा कहती है कि- ‘बड़े पापा आप जो भी सजा दोगे मंजूर होगी’ इस पर मनीष कुछ नहीं कहता, बस उसे नफरत भरी नजरों से देखता है। स्वर्णा और सुरेखा भी अपना गुस्सा और नफरत अक्षरा पर निकालती हैं।
View this post on Instagram
रूही करेगी अक्षरा से नफरत
इसके बाद आप देखेंगे कि अक्षरा रूही के पास जाती है, लेकिन रूही उससे नफरत करने लगी है। रूही उसे कहती है कि- ‘आप सबसे गंदी मासी हो। पहले आपने मेरे पापा को मुझसे दूर कर दिया और अब आपने मेरी माता श्री को भी मुझसे छीन लिया। आपने मुझसे मेरे पैरेंट्स छीन लिए। आप बहुत गन्दी हो।’ इतने में वहां अभीर आ जाता है और अपनी मां से ऐसे बात करने के लिए वो रूही से लड़ पड़ता है। इसके बाद रूही कहती है कि- ‘उसे अक्षरा और अभीर दोनों से नफरत है।’
View this post on Instagram
अक्षरा ने छोड़ा घर
इसके बाद आगे आप देखेंगे कि अक्षरा घर छोड़ने का फैसला लेती है। जिसपर मिमी उसे रोकने की कोशिश करती है, लेकिन वो कहती है कि अगर मैं रूही की आंखों के सामने रहूंगी तो वो कभी आगे नहीं बढ़ पाएगी। वहीं अटकी रह जाएगी। इसके बाद अक्षरा सबका आशीर्वाद लेती है। हालांकि कोई उसे कुछ नहीं कहता। मनीष अक्षरा से सिर्फ इतना कहता है कि- ‘इस सब में अभीर की कोई गलती नहीं है, तो जिंदगी में कभी भी अगर अभीर को किसी चीज़ की जरुरत पड़ी तो उसके लिए सिर्फ इस घर के दरवाजे खुले हैं।’ ये सुनने के बाद अक्षरा अभीर के साथ घर छोड़ देती है।
View this post on Instagram
अभिमन्यु और अभीर के साथ होने वाला है हादसा!
शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि अक्षरा मंदिर में शादी के जोड़े में अभिमन्यु का इंतजार कर रही है। अभिमन्यु और अभीर कार से आ रहे हैं। लेकिन वो जिस रास्ते से आ रहे हैं वहां लैंडस्लाइड हो हो जाएगा। अक्षरा भागकर हॉस्पिटल पहुंचती है, अब यहां क्या होता है… ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा।