newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Citadel: HoneyBunny OTT Release in Hindi: प्रियंका चोपड़ा के बाद अब सिटाडेल में नजर आएंगे वरुण-सामंथा, इस दिन रिलीज होगा शो

Citadel: HoneyBunny OTT Release in Hindi: प्राइम वीडियो की Citadel: Honey Bunny में वरुण धवन और सामंथा नजर आने वाले हैं। राज एंड डीके की जोड़ी इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रही है। बता दें कि Citadel : Honey Bunny पिछले साल आई प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर शो Citadel का हिंदी रिमेक है।

नई दिल्ली। प्राइम वीडियो ने बीते 19 मार्च को अपनी 69 नई फ़िल्मों और वेब सीरीज के टाइटल्स की घोषणा कर दी है। इन्हीं में से एक सीरीज है प्राइम वीडियो की Citadel: Honey Bunny जिसमें वरुण धवन और सामंथा नजर आने वाले हैं। राज एंड डीके की जोड़ी इस वेब सीरीज का निर्देशन कर रही है। बता दें कि Citadel : Honey Bunny पिछले साल आई प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर शो Citadel का हिंदी रिमेक है, जिसके रिलीज डेट्स से जुड़ी अहम जानकारी भी अब सामने आ गई है। तो आइये बताते हैं विस्तार से…

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

कब रिलीज होगी Citadel: HoneyBunny ?

जैसा कि हमने आपको बताया Citadel: HoneyBunny साल 2023 में आई प्रियंका चोपड़ा की स्पाई थ्रिलर Citadel का हिंदी रीमेक है, जिसमें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और सामंथा नजर आने वाले हैं। प्राइम वीडियो ने अपनी इस सीरीज के नाम का अनावरण कर दिया है। हालांकि इस सीरीज के ऑफिशियल रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स और शो से जुड़े रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीरीज को 28 अप्रैल, 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जा सकता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

बता दें कि Citadel :Honey Bunny फ़िलहाल अपने पोस्ट प्रोडक्शन मोड में है। इस वेब सीरीज को राज और डीके मिलकर डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इसकी पटकथा सीता मेनन और राज-DK ने मिलकर लिखी है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा के अलावा केके मेनन, साकिब सलीम, सिमरन, सोहम मजूमदार, शिवंकित परिहार, काशवी मजूमदार और सिकंदर खेर अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

Citadel: Honey Bunny राज और डीके के स्पाई सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है। बता दें कि प्राइम वीडियो पर राज और डीके के तीन प्रोजेक्ट्स बैक टू बैक पाइपलाइन में हैं, जिनमें पहला Citadel: Honey Bunny, दूसरा The Family Man Season 3 और तीसरा प्रोजेक्ट एक्टर विजय वर्मा के साथ है।