
नई दिल्ली। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में खौफ का माहौल है। हाल ही में सिंगर मीका सिंह की सुरक्षा बढ़ाई गई थी। अब एक्टर सलमान खान और उनके पिता सलीम खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं पूछताछ के लिए अधिकारी सलमान खान के घर पहुंच चुके हैं। अधिकारी जांच करने पहुंचे है कि कब से धमकी भरे फोन और पत्र एक्टर को मिल रहे हैं। बता दें कि 5 जून को ये बात सामने आई थी कि किसी ने सलमान खान और सलीम खान को धमकी भरा लेटर भेजा है। मामले की जानकारी मिलने के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी है।
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सलमान की सुरक्षा
बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली है जो इस वक्त जेल में बंद है। लॉरेंस बिश्नोई पहले सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी दे चुका है। दरअसल हम साथ-साथ हैं फिल्म के बाद से ही सलमान खान बिश्नोई समाज के निशाने पर हैं। फिल्म हम साथ-साथ हैं के दौरान सलमान खान के ऊपर हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था जिसकी वजह से सलमान को कुछ दिन जेल में भी बिताने पड़े थे। उसी दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने एक्टर को जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के हाथ अभी तक खाली
अब महाराष्ट्र गृह मंत्रालय ने एक्टर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सिद्धू मूसेवाला की दर्दनाक हत्या के बाद अब अधिकारी किसी भी रिस्क के लिए तैयार नहीं है। सलमान खान की सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ-साथ एक्टर से पूछताछ भी चल रही है। बता दें कि 29 मई को देर शाम कुछ अज्ञात लोगों ने सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी थी। हत्या की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई ने ली थी।फिलहाल सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। अभी तक पुलिस मुख्य अपराधी तक नहीं पहुंच पाई है।